जिलाधीश ने किया ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज-वार्ड नम्बर-20 सदर बाजार आगर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मंगलवार को उक्त एरिया का भ्रमण कर सर्वे दलों से क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे कराने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिदिन सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने मे तकलीफ के लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जाए। 


उन्होंने उक्त पॉजीटिव व्यक्ति के कान्टेक्ट हिस्ट्री निकालकर सम्पर्क में आए व्यक्तियों के भी सैम्पल लेकर जांच कराने तथा उन्हें होम कोरेंटाईन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र को प्रतिदिन सेनेटाईज करने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिए। उन्होंने एसडीएम को कंटेनमेंट एरिया हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी रहवासियों से करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न निकलें, सोशल डिस्टेंस तथा मुंह ढंकने के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करें। 


पॉजीटिव व्यक्ति के कार्यस्थल का भी किया निरीक्षण


 


कलेक्टर ने उक्त पाजीटिव पाए गए व्यक्ति के कार्य स्थल मालीखेड़ी रोड़ स्थित आईसीआईसी बैंक पहुंचकर निरीक्षण कर बैंक मैनेजर को बैंक को सैनेटाईज कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे मौजूद थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया