जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु उद्योगपतियों ने साझा किए सुझाव

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को उद्योगपतियों की बैठक संयुक्त कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार हेतु उद्योगपतियों के सुझाव एवं मांग पर विस्तृत चर्चा की। 


  बैठक में जिले में बड़ी मात्रा में संतरा उत्पादन को दृष्टिगत रखते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव ने आगर जिले में उद्योग स्थापना करने हेतु जगह उपलब्ध कराने पर फ्रुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर संतरा जूस एवं एसेंशियल आईल एवं अन्य उत्पाद तैयार करने हेतु अवगत कराया गया। पवन महेश्वरी ने बताया कि उनकी राजगढ़ एवं शाजापुर जिले में सीमेंट पाइप के उद्योग स्थापित है, ऐसी ही एक उद्योग जगह उपलब्ध होने पर आगर- मालवा में स्थापित करने, दिनेश शर्मा द्वारा होटल मैरिज गार्डन क्लब हाउस के लिए भूमि की मांग की गई। जिले के उद्योगपतियों रणवीर सिंह ने कृषि उपकरण निर्माण, मनोज कोठारी ने शेल कार्मिक मशीन निर्माण स्थापित करने में रुचि दिखाई गई। राजेश अरोरा अध्यक्ष लघु उद्योग भारती अगर इकाई ने मांग रखी कि यदि औद्योगिक क्षेत्र आगर के समीप हो तो छोटी-छोटी कई औद्योगिक स्थापित हो सकती है


कलेक्टर श्री शर्मा ने महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे को उद्योगपतियों से उनके प्रोजेक्ट अनुसार भूमि का आकलन कर जानकारी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उद्यानिकी श्री कन्नौजी एवं सहायक प्रबंधक मुकेश वैष्णव सहित उद्योगपति उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम