जिले में कोरोना से दूसरी मोत:सुसनेर की महिला ने उज्जैन में दम तोड़ा
शब्द संचार न्यूज,आगर मालवा- कोरोना से सुसनेर निवासी 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई।उसका इलाज उज्जैन के आर्डी गार्डी में चल रहा था।बताया जा रहा है कि महिला अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।उज्जैन में ही ईलाज के दौरान आया उक्त महिला की रिपार्ट कोरोना पॉजिटिव निकली थी। आगर जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है।अभी जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 18 प्रकरण हो गए है।