कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम व हेलीपेड स्थल का निरीक्षण

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कल मंगलवार, 14 जुलाई को जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने नई कृषि उपज मंडी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियां का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीएम को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। 


  कलेक्टर एवं एसपी ने बैजनाथ में बनाए गए हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यस्थाओं की करने हेतु एसडीएम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपेड पर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करें। 


  निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, एडिशनल एसपी कमल मौर्य, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीओपी आगर, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार