मुख्यमंत्री ने 4147.95 लाख के विकास कार्यां का लोकार्पण एवं 2523.81 लाख के कार्यां का भूमि पूजन किया

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 14 जुलाई को आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 4147.95 लाख के 15 विकास कार्या का लोकार्पण एवं 2523.81 लाख के 15 विकास कार्या का भूमि पूजन किया। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आगर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तीन कार्य कांकर, लापाखेड़ी एवं देहरिया नाना प्राथमिक शाला भवन लागत 13.43-13.43 लाख, मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विवि कम्पनी के दस ग्रामों में 3.15 एमव्हीए क्षमता के नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र लागत 1732.58 लाख, लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत दो कार्य बड़ागांव से गोयल मार्ग लागत 455.83 लाख एवं श्यामपुरा से कालवा बालाजी मार्ग लागत 295.11 लाख का भूमि पूजन किया। 


  इसी तरह नगर पालिका परिषद् आगर के दो कार्य गवली एवं माली समाज श्मशान श्रृद्धांजलि हॉल लागत 54.47 लाख, बाम्बेघाट श्रृद्धांजलि हॉल, शेड़ एवं बाउन्ड्रीवॉल कार्य 43.86 लाख, म.प्र. ग्रामीण सडक विकास विभाग के दो सड़क निर्माण पालड़ा से लाड़वन 522.42 लाख, आगर से हनुमान निपानिया 532.09 लाख, जल संसाधन विभाग अन्तर्गत पड़ाना बैराज 438.57 लाख एवं दावतपुरा तालाब नहर रहित 196.54 लाख, लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू विभाग के आठ कार्य जिनमें उप तहसील कार्यालय कानड़, झोंटा, सोयतकलां एवं बड़ागांव लागत 85-85 लाख, शासकीय हाई स्कूल भवन गोयल लागत 01 करोड़, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नलखेड़ा 1 करोड़ 75 लाख, शासकीय उमावि डोंगरगांव लागत 01 करोड़ एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सुसनेर 90 लाख रुपए एवं लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आमला-नलखेड़ा मार्ग 1555 लाख रुपए का लोकार्पण किया।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार