नाबार्ड के 39वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज-राष्ट्रीय ग्रामीण एंव कृषि विकास बैंक (नाबार्ड) का 39 वां स्थापना दिवस पर एमपीकॉन लिमिटेड आगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। 


कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ऋषिकेश शर्मा ने नाबार्ड के कार्यां के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा स्व-रोजगार स्थापित करने विषय पर मार्गदर्शन दिया। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र आरके दुबे ने उपस्थित छात्रों का स्व-रोजगार विषय पर मार्गदर्शन देते हुए शासन की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के बारे में बताया। सहायक प्रबंधक मुकेश वैष्णव ने शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिला रोजगार कार्यालय से जिला रोजगार अधिकारी श्री संजीव पाटिल रोजगार के क्षेत्रों में छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। एमपीकॉन लिमिटेड जिला आगर मालवा से कार्यक्रम समन्वयक राकेश चौहान ने छात्रो को भविष्य में अपनी प्रतिभाओं को बढाने के लिए प्रोत्साहित किया। 


   कार्यक्रम में ओवरसीज प्रायवेट लिमिटेड प्रबंध संचालक ममता शर्मा, मास्टर ट्रेनर परवेज खान, आयुष सक्सेना, हिमान्शु वर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास