शब्द संचार बिग ब्रेकिंग:महाराष्ट्र पुलिस ने नाना बाजार से युवक को उठाया
आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज-मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस ने आगर के नाना बाजार में कार्यवाही करते हुवे एक युवक को उठा लिया है।हालांकि अभी तक यह स्पष्ठ नही हुवा है कि यह कार्यवाही किस वजह से की गई है।लेकिन इस कार्यवाही से सनसनी जरूर फेल गई।सूत्र बताते है कि पूरा मामला अवैध या चोरी के माल की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुवा है।फिलहाल इस पूरे प्रकरण की पुष्टि नही हो सकी है।