शीघ्र करवाये जीर्ण-शीर्ण भवनों एवं सड़कों की मरम्मत: कार्यपालन यंत्रियो की बैठक में जिलाधीश ने दिए निर्देश

आगर-मालवा,शब्द संचार न्यूज-कलेक्टर अवधेश शर्मा ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, पीएमजेएसवाई, पीएचई, आदि विभागों के कार्यपालन यंत्रियों की बैठक लेकर विभाग के अन्तर्गत लम्बित कार्यां को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जो निर्माण कार्य होना है तथा शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु लंबित है, उनमें पत्राचार कर शीघ्र स्वीकृत प्राप्त करें, ताकि उसकी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जा सकें। कलेक्टर ने विभाग अन्तर्गत जिले में प्रचलित कार्य एवं निर्माणाधीन कार्यां की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण भवनों एवं सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 


  बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडेय, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास के केएल कछावा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जयदेव गौतम, एमपीआरडीसी के अभिषेक गोखरू, आरईएस के कार्यपालन यत्री दिलीप डोंगरे सहित अन्य मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम