सुसनेर में फिर निकला कोरोना पॉजिटव
आगर मालवा- जिले की सुसनेर तहसील में 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला।यह युवक मैना रोड़ नरबदिया क्षेत्र का रहने वाला है। रात को ही प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई थी।युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है।उसकी हिस्ट्री तलाशी जा रही है।