टोटल लॉकडाउन:जिले के सभी धार्मिक स्थल रहेंगे बंद:मुख्य पुजारी करेंगे सुबह एवं शाम की आरती:श्रद्धलुओं का दर्शन पर भी पाबंदी

आगर मालवा,शब्द संचार न्यूज- कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा रविवार को संपूर्ण जिले में लॉकडाउन किया गया है।


 इसी परिपेक्ष्य में एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी माता मंदिर नलखेड़ा, बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर सहित जिले के दोनों अनुभाग अंतर्गत आने वाले मंदिर एवं मस्जिदों को बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए है।रविवार को केवल मुख्य पुजारी के द्वारा मंदिर में सुबह एवं शाम का पूजन कार्य करने हेतु खोल जाएगा। शेष समय सभी धर्मिक स्थल बन्द रखे जाएंगे। रविवार को धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नही होगी तथा मंदिर में दर्शन के लिए आना प्रतिबंधित रहेगा।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास