जिले में कोरोना की वन हंड्रेट फिफ्टी: आज फिर मिले 6 पॉजिटिव

आगर-मालवा(शब्द संचार न्यूज) जिले में अब तक 151 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। कुल संक्रमितों में से 101 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। 06 की मृत्यु तथा 44 एक्टिव केस है। 154 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना शेष हैं।जिले में मिले आज मंगलवार शाम तक 6 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है।35 वर्षीय महिला वार्ड 17 आगर, 54 वर्षीय महिला नाना बाजार, 27 वर्षीय युवक बडौद एवं नलखेड़ा में महिला समेत 3 मिले संक्रमित मिले है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया