पाट में अभी भी पोकलेन से मलबा हटाये जाने का कार्य जारी: एक ग्रामीण के मलबे में दबे होने की आशंका
आगर मालवा-पाट में अभी भी पोकलेन से मलबा हटाये जाने का कार्य जारी। एक ग्रामीण के मलबे में दबे होने की आशंका।घर से नहाने निकला था।समाचार लिखे जाने तक तक घर नही लोटा ग्रामीण। मोबाईल भी बंद ,पुलिया के पास ही रहता था परिवार।परिजनों का हाल बुरा। बाकी घायल मजदूरों को उपचार जारी है उज्जैन में।