एण्डटीवी के ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी बनी चंद्रलेखा की आत्मा की शिकार

अन्धविश्वास, परियों की कहानी और लोक कथाएं हमारी संस्कृति का हिस्सा है, लेकिन कोई कैसे विश्वास कर सकता है कि यह सच है? एण्डटीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं के आगामी एपिसोड में चुलबुली अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) चंद्रलेखा नामक एक बिलकुल अलग अवतार में नजर आएंगी, जोकि एक भूतिया आत्मा है। शुभांगी ने अलग-अलग किरदारों को निभाया है। वह एक शेफ से लेकर, फैशन डिजाइनर, चार्ली चैपलिन और मंजुलिका जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियों आदि की भूमिका निभा चुकी हैं। दर्शकों को उनकी पसंदीदा अंगूरी भाबी को अब एक और यादगार लुक में देखने का मौका मिलेगा। अपने इस नए लुक के बारे में बताते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं एक बहुत ही सुन्दर बॉर्डर वाली असली दक्षिण भारतीय सिल्क साड़ी, कम से कम मेकअप, बहुत ही आकर्षक बिंदी और बालों में गजरा लगाए नजर आऊंगी। चंद्रलेखा का किरदार निभाना मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में से एक है।‘‘ सब पर है भूत सवार एपिसोड में विभूति नारायण मिश्रा(आसिफ शेख) को टीवी सीरियल के लिए एक स्क्रिप्ट लिखने का अवसर मिलता है। उसको इसकी प्रेरणा अभिनय की शौकीन खूबसूरत अंगूरी भाबी और कानपुर की बदनाम चंद्रलेखा की आत्मा से मिलती है, वह एक कहानी लिखता है और मॉडर्न कॉलोनी के हर एक सदस्य को उसमें एक भूमिका निभाने के लिए देता है। मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर)एक चैकीदार की भूमिका निभाता है, विभूति ठाकुर साहब और टीएमटी(वैभव माथुर, दीपेश भान और सलीम जैदी) उसके आदमी बनते हैं। उन्हें इस बारे में थोड़ा ही पता है कि चंद्रलेखा की आत्मा अपने सच्चे प्यार की मौत का बदला लेने के लिए अंगूरी भाबी में प्रवेश करती है। चंद्रलेखा का प्यार चैकीदार होता है जिसे ठाकुर साहब द्वारा मारा गया है। क्या चंद्रलेखा अपनी इस योजना में सफल होगी और तिवारी को मारकर वो उसकी आत्मा से शादी कर पाएगी? अपने अनुभव के बारे में बताते हुए, शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मुझे हाॅरर कहानियां बहुत पसंद हैं औरएक भूत की भूमिका निभाने में मुझे बहुत ही मजा आया। मुझे अपने बोलने और चलने के अंदाज में बदलाव करना पड़ा, सबके डरे हुए चेहरे देखने के लिए मैं सेट पर कभी-कभी चंद्रलेखा की तरह व्यवहार करती थी। दर्शक निश्चित रूप से इस एपिसोड का पूरा आनंद लेंगे और यह जानने के लिए जरूर उत्सुक होंगे कि तिवारी जी का चंद्रलेखा के साथ ही अंत हो जाएगा या फिर वो अपनी पत्नी अंगूरी भाबी के साथ रहेंगे।‘‘ देखिए चंद्रलेखा की कहानी, सिर्फ एण्डटीवी के ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम