भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फुंका

आगर मालवा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को कोलकाता में हुए पथराव के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडौद चौराहा पर मंडल अध्यक्ष अजय जैन के नेतृत्व में प्रभावी प्रर्दशन किया। इस दौरान घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी फुंका। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं पर हुआ यह हमला दुर्भाग्यपूर्ण है।बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव से तृणमूल काग्रेंस घबराई हुई है। बोखलाहट में गुंडागर्दी पर उतारू है यह घटना इसी का परिणाम है।वहां आए दिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं टीएमसी के गुडों द्वारा की जाती है।इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष गोयल,दिनेश परमार,राजेश गोयल,मदनसिंह केसरिया,महेन्द्रसिंह सिसोदिया, मोहनसिंह,भेरुसिंह आर्य,सुधिर भाई जैन,महेश कुमार मित्तल,भारतसिंह,मनीष सौंलकी,विजेन्द्रसिंह राठौर,रानुराज नरवाल, प्रकाश शर्मा, विक्रम चौहान, योगेश योगी,जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर