खाद्य सुरक्षा टीम ने आगर खाद्य सामग्री गुणवत्ता परीक्षण हेतु निरन्तर अभियान जारी
आगर-मालवा- राज्य शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन में जिले में निरन्तर कार्यवाही जारी है। जिला खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शुक्रवार को आगर नगर में 7 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 4 नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल गए। साथ ही खाद्य सामग्री के 13 नमूने की मौके पर ही मैजिक बॉक्स द्वारा जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा विजय ट्रेडर्स से खुला चावल एवं श्री श्याम ट्रेडर्स भ्याना वाले की ड्राई फ्रूट खारक, एवं झालदार सरसो तेल, बैजनाथ गजक भंडार से मद्रासी चिक्की के नमूने छापामार कार्यवाही के दौरान लिए गए। दो को सुधार सूचना पत्र भी अनियमितता के सुधार हेतु दिए गए।