आगर मालवा- आगर विधायक विपिन वानखेड़े को आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुवे शुभकामनाएं प्रेषित की।
आगर मालवा- रविवार से लापता युवक का शव मंगलवार को भ्याना मार्ग से बरामद किया गया है।मामले में सोमवार को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटपूरा निवासी निवासी जितेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह ठाकुर 42 वर्ष का शव मंगलवार सुबह भ्याना मार्ग पर नाले के समीप से बरामद किया गया है। कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल भी लावारिस अवस्था मे मिली है।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। ज्ञात रहे कि युवक की गुमशुदगी सोमवार को कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी।युवक रविवार से लापता था।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
आगर मालवा- जंगल में खून से सना हुआ शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ईनाम के नाम की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार गोपाल पिता मोहनलाल गिरी उम्र 45 वर्ष निवासी सोयत खुर्द सोमवार को बकरी चराने के लिए जंगल गया हुआ था। रात को वह घर नहीं लौटा। इस दौरान परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर गोपाल की खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। सुबह उसका शव खून से लथपथ अवस्था में छोटी सोयत के जंगल में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल के नजदीक से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर भी घटना स्थल पहुंचे और मौकामुवायना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोयत प्रतिनिधि दीपक जाटव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार के ईनाम की घोषणा की है।
धार-जिले में सोमवार सुबह इंदौर-खरगोन के मध्य दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस सुबह दस बजे के लगभग धामनोद में खलघाट के नजदीक नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सामचार लिखे जाने तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 7 पुरुष और 4 महिलाओं के शव हैं।बताया जा रहा है कि बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।