2020:मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण घटनाक्रम

23 मार्च 2020 • श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद सीधे मंत्रालय पहुँचकर कोरोना संबंधी बैठक ली। 24 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन के देश व्यापी लॉकडाउन के आव्हान पर प्रदेश के नागरिकों से पूरे सहयोग की अपील की। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना सहायता के रूप में एक माह का वेतन देने की घोषणा की। • श्री इकबाल सिंह बैंस प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त। 25 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना प्रभावितों के लिए सहायता पैकेज की घोषणा की,जिसमें दो माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान, मजदूरों को एक-एक हजार रूपए की सहायता, विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को दो-दो हजार रूपए की राशि, मध्यान्ह भोजन के लिए विद्यार्थियों को राशि, कोरोना के इलाज के लिए शासकीय एवं अनुबंधित प्रायवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर की राशि का उपयोग कोरोना नियंत्रण एवं लोगों की भोजन/ आश्रय व्यवस्था के लिए किए जाने की स्वीकृति, मध्यान्ह भोजन के लिए पीडीएस दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न आदि शामिल। 26 मार्च 2020 • कोरोना संकट से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 01 लाख 70 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा, देश की 20.5 करोड़ महिलाओं के खातों में 500-500 रूपए प्रतिमाह की राशि, उज्जवला योजना में बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक नि:शुल्क गैस सिलेण्डर फिलिंग तथा प्रधानमंत्री अन्न योजना में तीन माह तक 05 किलो अतिरिक्त गेहूं तथा चावल। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए खान-पान, रूकने आदि व्यवस्था के निर्देश। 27 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोगों की मदद के लिए राज्य कंट्रोल रूम 104 तथा हेल्पलाइन 181 जारी। • देशी, विदेशी शराबें तत्काल प्रभाव से बंद। 28 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगामी तीन माह के लिए नि:शुल्क उचित मूल्य राशन प्रत्येक गरीब को दिए जाने के निर्देश दिए। • किसान क्रेडिट कार्ड, सम्पत्ति कर आदि जमा करने,सम्पत्ति क्रय-विक्रय के गाइड लाइन तथा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई। 29 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना काल में सभी तरह की फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों का वेतन न काटा जाए। • भवन एवं संनिर्माण मजदूरों के खातों में राशि अंतरित। 30 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना में कार्य कर रहे शासकीय सेवकों को जो 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे थे की सेवानिवृत्ति तीन माह के लिए बढ़ाई गई। 31 मार्च 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न योजनाओं तथा छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। 03 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सभी धर्मगुरू एवं सामाजिक संगठनों से कोरोना नियंत्रण में पूरा सहयोग दिए जाने की अपील। • मास्क एवं सैनेटाईजर की दरें निर्धारित। 04 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद एवं होम्योपैथी दवाएं वितरित करने के निर्देश। 06 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना से निपटने के लिए सालभर 30 प्रतिशत वेतन देने की घोषणा। अन्य मंत्रीगणों द्वारा भी ऐसी घोषणा की गई। 08 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के लिए टॉप पेरेंट एप तथा डिजीलैप लाँच। 09 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना हॉटस्पाट क्षेत्रों को पुर्णत: सील करने के निर्देश। • हर जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें नियमित करने तथा निर्धारित 14 बिन्दुओं पर समीक्षा के निर्देश। 11 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा क्वारेंटाइन लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर 18001330175 जारी। 14 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गेहूँ का समर्थन मूल्य 1950 रूपए क्विंटल निर्धारित। • कोरोना नियंत्रण के लिए आई.आई.टी.टी. अर्थात आईडेंटेफाई, आयसोलेट, टैस्ट एण्ड ट्रीट की रणनीति पर कार्य की योजना लागू। 15 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य में वृद्धि। महुआ 35 रूपए किलो तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के लिए 2500 रूपए प्रति मानक बोरा मूल्य निर्धारित। • अन्य राज्यों में रूके मजदूरों के लिए एक-एक हजार रूपए की सहायता अंतरित। • प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी प्रारंभ। 16 अप्रैल 2020 • कोविड सहायता कोष के लिए प्रत्येक शासकीय सेवक द्वारा एक-एक दिन का वेतन दिए जाने की घोषणा। 18 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना कार्य में लगे निजी चिकित्सका कर्मियों को भी स्वास्थ्य बीमा लाभ दिए जाने की घोषणा। 19 अप्रैल 2020 • राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ रूपए जमा करवाई, 15 लाख किसानों को मिलेंगे बीमा के 2990 करोड़ रूपए। 21 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लागू। 23 अप्रैल 2020 • कोटा में फंसे मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को प्रदेश वापस लाया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे की चर्चा। 24 अप्रैल 2020 • मनरेगा में प्रदेश की 19 हजार 500 ग्राम पंचायतों में 04 लाख 50 हजार मजदूरों को रोजगार दिया गया। 25 अप्रैल 2020 • ऊर्जा कर्मियों को भी मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ मिलेगा। 26 अप्रैल 2020 • महिलाओं से मास्क निर्माण करवाने के लिए शासन ने शुरू की जीवन शक्ति योजना, पहले दिन 4200 महिलाओं ने करवाया पंजीयन। 29 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मध्यप्रदेश अधिवक्ता सहायता कोष 02 करोड़ रूपए किए जाने का निर्णय। 30 अप्रैल 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मध्यान्ह भोजन के रसोईयों के खातों में कुल 42 करोड़ रूपए अंतरित। • आदिवासी अंचलों में वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षा। 01 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 15 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के 02 हजार 981 करोड़ रूपए अंतरित किए। 02 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 8.85 लाख श्रमिकों के खातों में 88.05 करोड़ रूपए अंतरित। 03 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश से बाहर फंसे हुए श्रमिकों को रेल से लाने के लिए योजना तैयार। 04 मई 2020 • मनरेगा में मिला 11 लाख से अधिक श्रमिकों को काम। 05 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश में संबल योजना पुन: प्रारंभ, 41.33 करोड़ रूपए हितग्राहियों को अंतरित। • श्रम सुधारों के अंतर्गत 04 केन्द्रीय तथा 03 राज्य अधिनियमों में संशोधन। 06 मई 2020 • किसानों को मण्डी और सौदा पत्रक दोनों के माध्यमों से मिलेगी गेहूं बेचने की सुविधा। 07 मई 2020 • राज्य स्तरीय पुलिस हेल्पडेस्क गठित। 10 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 1040 लाडली लक्ष्मियों को 12.27 करोड़ रूपए के ई-सर्टिफिकेट जारी। 12 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजाति महिलाओं के खातों में दो-दो हजार रूपए अंतरित। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त 08 हजार 241 हितग्राहियों के खातों में 82.41 करोड़ रूपए अंतरित की गई। 15 मई 2020 • प्रदेश में 03 लाख 39 हजार मजदूर वापस आए। बाहर के मजदूरों को सीमा पर छुड़वाने की व्यवस्था की गई। कुल 10 हजार बसें और 77 ट्रेन चलाई गईं। 19 मई 2020 • वर्ष 2023 तक हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य। इस वर्ष 2280 करोड़ रूपए देगी केन्द्र सरकार। 22 मई 2020 • प्रदेश में श्रम सिद्धी अभियान शुरू। हर मजदूर को मिलेगा कार्य। 23 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कृषि उत्पादक समूह, एफपीओ को बढ़ावा देने की घोषणा, हर किसान के पास होगा किसान क्रेडिट कार्ड। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि वितरण प्रारंभ। 24 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों की फीस की 326 करोड़ रूपए से अधिक की राशि सरकार ने जमा की। 26 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संबल योजना में 3 हजार 300 हितग्राहियों के खातों में 72 करोड़ 66 लाख रूपए अंतरित। 27 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम पंचायतों को पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत 1555 करोड़ रूपए की राशि अंतरित। 30 मई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि अंतरित। 02 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उपभोक्ताओं को रियायती दर पर बिजली दिए जाने की घोषणा। 03 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्वरोजगार के लिए 1743 स्व-सहायता समूहों को 20 करोड़ से अधिक का ऋण। 04 जून 2020 • श्रमिकों को लेकर अब तक 137 ट्रेन मध्यप्रदेश आयीं। 05 जून 2020 • प्रदेश में एकल नागरिक डाटाबेस बनाया जाएगा। 06 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पथ व्यावसायियों के लिए शहरी पथ व्यावसायी योजना तथा पथ विक्रेता पोर्टल का शुभारं। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दो कोयला खदानों का शुभारंभ। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में 27 हजार 281 विद्यार्थियों की 18 करोड़ 88 लाख फीस जमा की। 08 जून 2020 • गेहूँ उपार्जन में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर। 09 जून 2020 • प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना प्रारंभ। मजदूरों को 21 राज्यों में कहीं भी मिल सकेगा उचित मूल्य राशन। 12 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उद्योगों को अनेक रियायतें दिए जाने की घोषणा। 13 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस वर्ष महिला स्व-सहायता समूहों को 1400 करोड़ रूपए का ऋण दिए जाने की घोषण। 15 जून 2020 • मध्यप्रदेश ने गेहूँ उपार्जन का ऑल टाइम रिकार्ड बनाया। प्रदेश में 129 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित। • प्रदेश में 909 फीवर क्लीनिक के माध्यम से 02 लाख मरीजों को कोरोना उपचार सुविधा। 16 जून 2020 • प्रदेश में रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से 2933 प्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार। 19 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान अमर शहीद स्व. श्री दीपक सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। गांव में शहीद की लगेगी प्रतिमा, सड़का नामकरण भी शहीद के नाम पर होगा। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा चीनी सामान के बहिष्कार की प्रदेशवासियों से अपील। 22 जून 2020 • गरीबों को सस्ती बिजली देगी सरकार, 95 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा 623 करोड़ रूपए का लाभ। • कृषि उपज मंडियों को 54 अंतर्राज्यीय नाके बंद होंगे। 30 जून 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार गरीबों के लिए बड़ी राहत। 01 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किल कोरोना अभियान तथा सार्थक लाइट एप का शुभारंभ। 02 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में 100 दिवस का कार्यकाल पूर्ण। 03 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहरी पथ विक्रेता योजना की ही तरह ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शुरू करने की घोषणा। • राज्य शासन द्वारा 22 नगर परिषदों का गठन। 04 जुलाई 2020 • अब चंबल एक्सप्रेस वे चंबल प्रोग्रेस वे होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 781 करोड़ रूपए स्वीकृत। • 2358.75 करोड़ की सांवेर उद्ववहन सिंचाई परियोजना को मंजूरी। 05 जुलाई 2020 • प्रदेश में फिल्म, टी.वी. सीरियल की शूटिंग के लिए एमपी टूरिज्म द्वारा एडवाईजारी जारी। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जी.आई. टैग दिलवाने का आग्रह किया। 08 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना तथा कामगार सेतु पोर्टल का शुभारंभ। 10 जुलाई 2020 • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वी.सी. से रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का लोकार्पण। 12 जुलाई 2020 • मध्यप्रदेश स्ट्रीट वेण्डर योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अव्वल, 15 हजार 500 हितग्राहियों को 15 करोड़ 50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृत। 13 जुलाई 2020 • प्रदेश के 15 लाख 80 हजार किसानों से 129.34 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित कर मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा माफियाओं के खिलाद्य सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश। • मध्यप्रदेश साहूकारी संशोधन विधेयक तथा अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक 2020 को कैबिनेट की स्वीकृति। 15 जुलाई 2020 • नाबार्ड द्वारा मध्यप्रदेश के लिए 1425 करोड़ रूपए की नई सिंचाई परियोजना स्वीकृत। • प्रदेश में एसिड पीड़ितों को पेंशन के साथ अब 05-05 हजार रूपए की प्रतिमाह आर्थिक सहायता। 16 जुलाई 2020 • नर्मदा कंट्रोल बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश को आवंटित नर्मदा जल का 2024 तक पूरा उपयोग करने के लिए रोडमैप बनाए जाने के निर्देश दिए। 20 जुलाई 2020 • जनसंपर्क विभाग की विज्ञापन व्यवस्था ऑनलाइन हुई। • मंत्रिपरिषद द्वारा उद्योग संवर्धन नीति के अंतर्गत 25 करोड़ से अधिक पूँजी निवेश की निर्माण इकाईयों को मेगा स्तर की इकाई मान्य किए जाने की स्वीकृति। 23 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के ऐसे लगभग 37 लाख गरीबों को जिनके पास खाद्य सुरक्षा पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें पर्ची जारी किए जाने व उचित मूल्य राशन दिए जाने के निर्देश। • घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे तथा कृषि के लिए 10 घंटे बिजली के निर्देश। 26 जुलाई 2020 • माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रूक जाना योजना लागू। • मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदाय योजना पुन: प्रारंभ। 28 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में देश की पहली वर्चुअल कैबिनेट बैठक हुई। • भारत माला परियोजना के अंतर्गत चंबल प्रोगेस वे के निर्माण को स्वीकृति। 30 जुलाई 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में बैठक ली गई, छठवीं कक्षा से प्रारंभ होगा व्यावसायिक शिक्षा, पाठ्यक्रम में योग एवं नैतिक शिक्षा को विशेष महत्व। 01 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किल कोरोना अभियान - 2 प्रारंभ। अभियान की थीम संकल्प की चेन जोड़ो, संक्रमण की चेन तोड़ो। 06 अगस्त 2020 • मध्यप्रदेश में भामा शाह योजना पुन: प्रारंभ होगी। 07 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रोडमैप तैयार करने संबंधी वेबिनार का शुभारंभ। 08 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ईज ऑफ लाईफ सरकार का ध्येय, सिंगल सिटीजन डाटाबेस शीघ्र बनाया जाएगा। 10 अगस्त 2020 • आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर वेबिनार। 11 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चार दिवसीय वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित किया। 01 सितम्बर से प्रारंभ हो जाएगा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर कार्य। 15 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 37 फीट ऊँची भारत माता की कॉस्य प्रतिमा का अनावरण किया। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वाधीनता दिवस समारोह में नि:शुल्क खाद्यान्न महाअभियान, मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप, प्रदेश में सी.एम. राईज स्कूल बनाए जाने, स्व-सहायता समूहों को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण, एक जिला एक उत्पाद योजना, शासकीय कार्यक्रम के बेटियों के पूजन के साथ प्रारंभ, 15 अगस्त से आदिवासी एवं गरीबों को दिए गए अवैध ऋण शून्य होने, भोपाल में 50 बिस्तरीय पुलिस अस्पताल, प्रदेश में 2023 तक एक करोड़ नल कनेक्शन, सभी नागरिक सुविधाएं ऑनलाइन प्रदाय, नर्मदा एक्सप्रेस वे निर्माण, स्टार्ट यूअर बिजनेस इन 30 डेज योजना, सिंगल सिटीजन डाटाबेस, ग्रामीण जनता को आवासीय भूखण्ड पर मालिकाना हक दिए जाने आदि की घोषणा की। 16 अगस्त 2020 • चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अटल प्रोगेस वे होगा। 17 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं से बातचीत की। योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अव्वल। • मनरेगा योजना में अभी तक 79 लाख 80 हजार श्रमिकों को रोजगार दिलाया गया। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय सेवाओं में मध्यप्रदेश के विद्यार्थी ही लिए जाएंगे। 19 अगस्त 2020 • 01 सितम्बर से हर गरीब को मिलेगा एक रूपए किलो गेहूं, चावल, नमक। नवम्बर तक 05 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन। प्रदेश के 37 लाख गरीब होंगे लाभान्वित। 20 अगस्त 2020 • स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर। इंदौर लगातार चौथी बार देश का स्वच्छतम शहर। भोपाल बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल घोषित। 21 अगस्त 2020 • शाजापुर के श्री योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य पुरस्कार तथा ग्वालियर के श्री सत्येन्द्र सिंह को तेनजिंग नोंरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड। • मुख्यमंत्री ने केन्द्र की कृ‍षि अधोसंरचना कोष स्थापना के निर्णय की सराहना की। • प्रदेश में 362 आयुष वेलनेस सेंटर तथा 45 नवीन आयुष गांव की स्थापना होगी। 22 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बाढ़ आपदा नियंत्रण के निर्देश, आपदा नियंत्रण केन्द्र 24 घंटे संचालित करें। 26 अगस्त 2020 • मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी अब मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन होगी। 28 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इंदौर में 237 करोड़ रूपए की लागत के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण। 29 अगस्त 2020 • मध्यप्रदेश में मलखम्ब के लिए खुलेगी खेल अकादमी। 30 अगस्त 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रातभर जागकर की बाढ़ नियंत्रण कार्यों की मॉनीटरिंग। • जेईईमेन और नीट 2020 के‍लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। 01 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा होम क्वारेंटाइन को प्रभावित बनाने के लिए हर जिले में कमाण्ड एंड कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। • गुणवत्ताविहीन चावल प्रकरण में गुणवत्ता नियंत्रकों की सेवाएं समाप्त। जिला प्रबंधक निलंबित। मिलर्स के खिलाफ एफ.आई.आर.। 05 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की राशि जारी। वित्तीय वर्ष में दिए गए कुल 03 हजार 984 करोड़। • ईज आफ डूईंग बिजनेस में मध्यप्रदेश भारत में चौथे स्थान पर। 06 सितम्बर 2020 • प्रदेश के 01 लाख 40 हजार स्ट्रीटे वण्डर्स को 10-10 हजार रूपए का ब्याजमुक्त ऋण स्वीकृत। 07 सितम्बर 2020 • खदानों में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के मूल निवासियों को। • प्रधानमंत्री आवास योजना में 68 हजार हितग्राहियों को 102 करोड़ रूपए अंतरित। • बाढ़ नुकसान के मुआवजे के साथ ही पीड़ितों को 50-50 किलो मुफ्त अनाज। 12 सितम्बर 2020 • प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को एक लाख 75 हजार आवासों में गृह प्रवेश पर बधाई दी। • मुरैना में खोला जाएगा मेडिकल कॉलेज। 16 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में किया अन्न उत्सव का शुभारंभ। 18 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 22 लाख किसानों को फसल बीमा के 04 हजार 686 करोड़ रूपए अंतरित किए। 19 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वनाधिकार पट्टे वितरित। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कृषि कानूनों की सराहना की गई। किसानों की समृद्धि का आधार बनेंगे नए कानून। 21 सितम्बर 2020 • राज्य विधानसभा में मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक तथा मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2020 पारित। 22 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ। किसानों को ब्याज मुक्त ऋण के लिए बैंकों और समितियों को 800 करोड़ रूपए जारी। • प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ हुआ गरीब कल्याण सप्ताह- 'सबको साख सबका विकास।' • प्रदेश में लागू होगी किसान सम्मान निधि योजना। वर्ष में दो किश्तों में मिलेंगे दो-दो हजार रूपए। • राज्य मंत्रिपरिषद ने लिया निर्णय- आवासीय नजूल भूमि के स्थाई पट्टेदारों को अब मिल सकेगा भूमि स्वामी का हक। 23 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संबल योजना में 80 करोड़ की राशि अंतरित। 24 सितम्बर 2020 • स्ट्रीट वेण्डर योजना में ब्याज मुक्त ऋण के साथ परिचय पत्र भी मिलेंगे। 25 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 16 हजार 208 विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिए 40 करोड़ 52 लाख रूपए अंतरित। • राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण। 26 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 01 लाख 72 हजार किसानों को फसल बीमा की तथा 01 लाख 75 हजार किसानों को कल्याण निधि जारी। • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 1587 करोड़ की नर्मदा उद्ववहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। 28 सितम्बर 2020 • अनुसूचित जाति वर्ग की 47 हजार से अधिक कन्याओं को मिली प्रोत्साहन राशि। 29 सितम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा केन्द्रीय रसायन मंत्री से मुलाकात कर प्रदेश का यूरिया आवंटन 18 लाख से बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की। प्रधानमंत्री श्री मोदी से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से प्रदेश के लिए 3646.41 करोड़ रूपए राशि की मांग की। 02 अक्टूबर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा माफियाओं एवं चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश। 06 अक्टूबर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अवैध रेत खनन एवं परिवहन सख्ती से रोके जाने तथा वैध ठेकेदारों को परेशान नहीं किए जाने के निर्देश। 07 अक्टूबर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पडिया पहुँचकर दी शहरी धीरेन्द्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि। एक करोड़ की राशि के साथ ही राज्य सरकार द्वारा शहीद परिवार को पूर्ण सहयोग ग्राम में शहीद को प्रतिमा, मार्ग का नामकरण, परिजन को सरकारी नौकरी। 08 अक्टूबर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 13 हजार ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण। 14 अक्टूबर 2020 • ऑक्सीजन संयंत्र के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 107 नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया। 15 अक्टूबर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उज्जैन में विषैले पदार्थ सेवन कांड में मोतों की एस.आई.टी. जाँच की घोषणा। नशीला पदार्थ बेचने वालों के नेटवर्क को ध्वस्त करें। 21 अक्टूबर 2020 • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण संबंधी किये गये प्रयासों के लिए मध्यप्रदेश की सराहना की। 24 अक्टूबर 2020 • प्रदेश के ‍बिगड़े वन क्षेत्रों के पुनर्स्थापन के लिए निजी निवेशकों को दिया जाएगा जिम्मा। 29 अक्टूबर 2020 • नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए बेहतर समन्वय के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित। 02 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 05 लाख किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 100 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। 04 नवम्बर 2020 • प्रदेश में सिंचाई के लिए बिजली प्रदाय का 'फ्लेक्सी प्लान' लागू होगा। • मध्यप्रदेश में नहीं बिकेंगे चीनी पटाखे, दण्डात्मक कार्रवाई होगी। प्रदेश में लव जिहाद के विरूद्ध बनेगा कानून। • मिलाटवखोरी को बनाया जाएगा 'संज्ञेय अपराध' • शासकीय कर्मचारियों को दस हजार रूपये का त्यौहार अग्रिम और एरियर्स भुगतान। 06 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्णया लिया कि बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कामधेनु गो-अभ्यारण्य सालारिया को भारत का आदर्श गो-सेवा केन्द्र बनाया जायेगा। 07 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 'योग फॉर इम्यूनिटी' वेबिनार का शुभारंभ। 08 नवम्बर 2020 • इंदौर जिले में अतिक्रमण रिमूवल की बड़ी कार्यवाही। कम्प्यूटर बाबा सहित सात व्यक्तियों का भेजा गया जेल। 09 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान स्व. विजय सहरिया के परिजनों से मिलने उनके निवास पहुंचे। मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी, 6 माह तक गुजारा राशि, संबल योजना से 04 लाख रूपये और पक्का मकान देने के निर्देश। 11 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संभागों के लिए रवाना की चलित प्रयोगशालाएं। • मध्यप्रदेश के इतिहास में 2789.55 लाख यूनिट बिजली सप्लाई का नया रिकार्ड कायम। 12 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप 2023 जारी। नीति आयोग ने की मध्यप्रदेश की पहल की प्रशंसा। 13 नवम्बर 2020 • विक्रम अवार्डी दस खिलाड़ियों को खेल विभाग ने उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया। • चिकित्सा महाविद्यालयों में 970 नर्सिंग सीट्स बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी। 15 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 15 नवम्बर को हर वर्ष मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस। 18 नवम्बर 2020 • मध्यप्रदेश में गौ-केबिनेट के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय। 19 नवम्बर 2020 • प्रदेश में 32 लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित। 18 लघु वनोपजों का पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित। • मिलावट से मुक्ति अभियान। 20 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा। प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन। 22 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गौ-अभ्यारण्य सालरिया में गोपाष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। गौवंश संरक्षण के लिए गो-वंश अधिनियम बनाया जाएगा। गौ-सेवा में संलग्न संस्थाओं और संत समाज से चर्चा कर गौ-पालन की नई नीति बनेगी। 23 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किसानों को सब्जियों के सही दा‍म मिले, थोक व खुदरा मूल्य में अधिक अंतर न हो। समर्थन मूल्य निर्धारित किए जाने के संबंध में रिपोर्ट तैयार करें। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल क्रेडिट कैम्प में महिलाओं को 150क रोड़ रूपए की ऋण राशि अंतरित की। 25 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मध्यप्रदेश के सभी वनग्राम राजस्व ग्राम बनाए जाएंगे। शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह की स्मृति में जबलपुर में स्मारक बनाया जायेगा। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया‍जिले के किरनताल में औचक निरीक्षण कर सुलझाईं आदिवासियों की समस्याएं। सभी पात्र आदिवासी बंधुओं को मिलेंगे काबिज भूमि के पट्टे। 26 नवम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया निर्णय कि अब 1.50 रूपए के स्थान पर 50 पैसे होगा मंडी शुल्क। 14 नवंबर 2020 से आगामी 03 माह के लिए लागू होगी यह छूट। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली पर्यटन कैबिनेट की बैठक। पर्यटन के लिए लीज पर ली गई शासकीय भूमि पर होगी बैंक से ऋण लाने की पात्रता। 27 नवम्बर 2020 • कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का 'मोस्ट इम्प्रूव्ड' राज्य। मुख्यमंत्री श्री चौहान को इंडिया टुडे समूह की ओर से दिया गया अवार्ड। प्रदेश के 'सकल मूल्य वर्धित' में कृषि क्षेत्र को 45 प्रतिशत योगदान। 01 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप, कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं टीकाकरण संबंधी विस्तृत चर्चा की। 03 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर श्रद्धांजपि और सर्वधर्म प्रार्थना सभी में शामि हुए। उन्होंने कहा कि कल्याणी बहनों की पेंशन फिर प्रारंभ होगी, स्मारक भी बनेगा। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नसरूल्लागंज सीहोर में 05 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपए की राशि अंतरित। 04 दिसम्बर 2020 • प्रदेश में सड़कों का 'असैट मैनेजमेंट सिस्टम' लागू होगा। 05 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को बनाएंगे देश का लॉजिस्टिक हब। • मध्यप्रदेश सरकार 'म.प्र. स्वातंत्र्य अधिनियम 2020' लाएगी। • प्रदेश में 'आयुष्मान कार्ड' बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। 06 दिसम्बर 2020 • ग्वालियर और ओरछा यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल। 10 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान नए संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से शामिल हुए। • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवहन विभाग में मोबाइल गवर्नेंस लागू करने के निर्देश दिए। 11 दिसम्बर 2020 • प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई। विशेष अभियान चलाकर जड़ों पर प्रहार करें। • फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी को लेना होगा अनुबंध मूल्य पर धान। नए कृषि कानून अंतर्गत प्रशासन को किसानों के हित में बड़ा फैसला। 24 घंटें में मिला किसानों को न्याय। 14 दिसम्बर 2020 • प्रदेश की 50 नई सिंचाई योजनाओं का हुआ वर्चूअल लोकार्पण। 15 दिसम्बर 2020 • लोक सेवा गारंटी में अब तक 532 सेवाएँ अधिसूचित। 18 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रायसेन में महासम्मेलन में 35.50 लाख किसानों को फसल नुकसानी की 1600 करोड़ रूपए की राशि अंतरित। 20 दिसम्बर 2020 • निवेश बढ़ाने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश भारत में अग्रणी। 'इन्वेस्ट इंडिया' के सर्वे में मध्यप्रदेश को मिले 97 प्रतिशत अंक। 21 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रस्तावित वृक्षारोपण प्रोत्साहन अधिनियम 2020 संबंधी बैठक ली। निजी भूमि पर लगाए गए नए वृक्षों को बिना अनुमति काट सकेंगे। निजी भूमियों पर सभी प्रजाति के पेड़ों के रोपण की खुली छूट रहेगी। 22 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मध्यप्रदेश में सही मायनों में होना चाहिए 'ईज ऑफ डूईंग बिजनेस'। 30 दिन में मिल जाएं सारी अनुमतियां। 23 दिसम्बर 2020 • शौर्य स्मारक चौराहे के पास स्थापित होगी अटल जी की प्रतिमा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया स्थल निरीक्षण। 25 दिसम्बर 2020 • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के कुल 18 हजार करोड़ रूपए अंतरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद के बाबई से किसानों को संबोधित किया। 26 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान का किसानों के हित में फैसला। किसान और फसल क्रय करने वाले व्यापारी के मध्य अनुबंध प्रपत्र को एसडीएम कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा। • मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की वर्चुअल बैठक सम्पन्न। मध्यप्रदेश धार्मिक स्वंतत्र्या विधेयक 2020 को मंत्रिपरिषद का अनुमोदन। 28 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विक्रम, एकलव्य, विश्वामिश्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किये। 29 दिसम्बर 2020 • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल नगर में 115 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण किया। • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्र्या अध्यादेश 2020 सहित 12 अध्यादेशों का अनुमोदन। • जनहित में राज्य सरकार के बड़े फैसले - तय समय-सीमा में लोक सेवाएं अपने आप ही आवेदक को मिल जायेंगी, मिलावट करने पर अब आजीवन कारावास, प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान 30 दिसम्बर 2020 • सिल्वर अवार्ड से सम्मानित 'खरगोन जिले को मिला डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता' के लिए प्लेटिनम पुरस्कार राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने ऑनलाइन कार्यक्रम में वितरित किये डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 • एक करोड़ की लागत से होगा आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्द्धन केन्द्र का विस्तार • पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने किया भूमिपूजन। • पशुपालन मंत्री श्री पटेल द्वारा ग्राम रतौना में 15 करोड़ रूपये के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र और कृषक एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया। 31 दिसम्बर 2020 • डॉ. राजकुमार आचार्य को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का कुलपति नियुक्त किया गया।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार