पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग ने अहीरबर्डिया में मारा छापा:500 लीटर कच्ची 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड लहान शराब बरामद

आगर मालवा- मुरैना जिले में विगत दिनों हुई घटना के दृष्टिगत कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन में ज़िले में अवैध शराब के विरुद्ध आज ग्राम अहिरबर्डिया में कार्यवाही की गई। कच्ची शराब की सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम अहीर बर्डिया में जगदीश पिता भेरु सिंह यादव द्वारा गांव के नजदीक खेत में अवैध कच्ची शराब की भट्टी चालू हालत में कच्ची 500 लीटर एवं करीब 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड लहान शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए अनुमानित आकी गई। साथ ही आबकारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीओपी ज्योति उमठ, टी आई आगर श्री पाटिल ,जिला आबकारी अधिकारी बीएल दागी, तहसीलदार सहित पुलिस एवं आबकारी अमला उपस्थित था।इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम