सोनी सब के वीर ज़ारा- अभिषेक निगम और येशा रुघानी ने एक-दूसरे के बारे में बताई कई सारी बातें

‘’सबसे अच्छेा दोस्त वो होते हैं जो एक-दूसरे के लिये कुछ भी कर सकते हैं और एक साथ कुछ ना करते हुए भी सबसे अच्छास वक्ता बिताते हैं।‘’ ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ के हमारे वीर ज़ारा यानी अभिषेक निगम और येशा रुघानी को एक-दूसरे में अपना बेस्टत फ्रेंड मिल गया है। शूटिंग के पहले दिन से ही दोनों के बीच शानदार तालमेल है। आप किसी को सालों से जानते हैं या कुछ पलों से उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि आप किसी के साथ कितना सुकून महसूस करते हैं और दोनों के बीच कितनी समानता है, यह बात मायने रखती है। ऐसा ही कुछ अभिषेक और येशा के बीच हुआ है, जोकि ‘हीरो गायब मोड ऑन’ शो में अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करने के बीच यादों को बटोरने में लगे हैं। येशा के साथ अपने अनुभव के बारे में बताते हुए, अभिषेक निगम ने कहा, ‘’येशा एक बेहतरीन को-स्टाकर हैं, जैसा कि हर कोई चाहता है। वह काफी सहयोग करती हैं और एक काबिल अभिनेत्री हैं। मुझे उनकी पिछली भूमिका काफी पसंद आयी थी। सेट पर हमारे बीच जिस तरह की केमेस्ट्रीह है वह वाकई बहुत खास है और को-स्टाकर के रू में उन्हें पाकर बहुत खुश हूं। अभी हमने जितने भी सीन किये हैं, उनमें से ज्याादातर कॉमिक या फिर रोमांटिक हैं और दर्शक लगातार वीर और ज़ारा की जोड़ी को अपना प्यामर व दुलार दे रहे हैं। उनका सबके साथ मिल-जुलकर रहना, शांत और प्याररा स्वपभाव, मुझे उनमें सबसे ज्याादा पसंद है।‘’ अभिषेक के साथ अपनी दोस्तीत के बारे में आगे बताते हुए येशा रुघानी कहती हैं, ‘’अभिषेक और मैं एक-दूसरे के साथ बहुत सहज रहते हैं। इससे शूटिंग और भी ज्याादा मजेदार और रोमांचक हो जाती है। मॉक शूटिंग के दौरान जब हम पहली बार मिले थे, तब से ही एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव कमाल का रहा है। हमारे बीच तुरंत ही एक कनेक्शिन सा बन गया। चूंकि, हम एक-दूसरे के साथ ज्या दा वक्ता बिता रहे हैं तो यह कनेक्शान और भी बेहतर होता जा रहा है। उनके पास जिस तरह की समझ है और उनका मेहनती स्वेभाव मुझे वाकई बहुत पसंद है। काम के प्रति उनमें जुनून है और वह पूरी लगन से उसे करते हैं। वह काम को हमेशा ही हंसते-हंसते करते हैं और कभी भी अपना 200 प्रतिशत देने से पीछे नहीं हटते। उनकी यह बात मुझे अच्छीक लगती है और इसके लिये मैं उनकी तारीफ करना चाहूंगी। सच कहें तो शूटिंग के दौरान हम नये और अनमोल यादों को समेटने में लगे हैं। वह अपने को-स्टाकर्स का काफी ध्यानन रखते हैं। हमने अब तक साथ में कुछ सीन किये हैं, खासकर जिसमें हमें रस्सीं बांधकर सीन करना था और उन्हों ने हमेशा ही मेरी सुरक्षा का ध्याथन रखा। मुझे लेकर वह जिस तरह प्रोटेक्टिव हैं, वह सचमुच मेरे दिल को छू जाता है।‘’ सेट पर सबसे बड़े प्रैंकस्ट र बुलाये जाने की बात पर अभिषेक निगम बताते हैं, ‘’मुझे इस बात का बहुत डर है कि मैंने सबसे ज्या्दा प्रैंक येशा पर ही किया है, लेकिन वह भी मुझ पर प्रैंक करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। सेट पर हम दोनों एक-दूसरे के साथ प्रैंक करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और जब कभी मैं उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेता हूं तो वह आखिर में पूरी ताकत से चिल्लाकने लगती हैं। उन्हेंत परेशान करना और उनके साथ मजाक करना वाकई बहुत मजेदार लगता है। वैसे दिवाली के समय मेरे दरवाजे के सामने पटाखे फोड़कर उन्होंकने मुझ पर भी प्रैंक किया था और मुझे याद है मैं उस वक्त काफी डर गया था। इन छोटे-छोटे लम्होंु की वजह से सेट पर हमारी दोस्ती और गहरी हो गयी है। जब मैंने पहली बार उनको देखा तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ मेरी इतनी अच्छीय दोस्तीी होगी। उस समय वह मुझे वह थोड़ी सख्तन लगती थीं, लेकिन वह मेरी सोच के बिलकुल ही उलट निकलीं। वह बहुत अच्छीी हैं और शूटिंग के दौरान जितनी अच्छीड तरह सबके साथ घुलमिल जाती हैं, वह किसी भी एक्टवर को तुरंत ही सहज बना सकता है।‘’ अभिषेक के प्रैंकस्टहर वाली बात पर, येशा कहती हैं,’’यूं तो अभिषेक एक सच्चेा जेंटलमैन हैं, लेकिन कई बार वह एक बहुत बड़े प्रैंकस्टतर होते हैं। जब उनके हाथ में फोन होता है, हम उनसे दूर रहने की ही कोशिश करते हैं क्यों कि वह हमारी अजीबोगरीब तस्वीशरें और वीडियो बना लते हैं, जिसे देखकर बाद में हम शर्मिंदा हो जाते हैं। मैं उन्हेंक ऐसे तो नहीं छोड़ती और उन पर प्रैंक करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती।‘’ अपनी बात को विराम देते हुए येशा आगे बताती हैं, ‘’मुझे उनके नेक दिल के साथ उनकी आंखों में सबसे पहले आत्मकविश्वाहस और लगन दिखाई दी थी और वह वाकई उसे अपने जीवन में अमल करते हैं। हमारे विचार हमेशा ही मिलते हैं और हमारी आपसी समझ का तो कोई जवाब ही नहीं। इससे शूटिंग सचमुच काफी आसान हो जाती है और सीन बेहद कमाल के बन जाते हैं।‘’ देखिये, अभिषेक निगम और येशा रुघानी को वीर और ज़ारा के रूप में, ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे केवल सोनी सब पर

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार