आगर में बर्ड फ्लू की दस्तक:भोपाल से आई रिपोर्ट में हुवा खुलासा

आगर-मालवा: जिले में हो रही कौवों की मौत के कारण की पुष्टि हेतु पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा 02 मृत कौवों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संचालक राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग अनुसंधान संस्थान भोपाल से प्राप्त पत्र अनुसार AVIAN Influenza (बर्डफ्लू) के H5N8 Virus से रोग उद्भेद की पुष्टि हुई है। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कौवो में बर्डफ्लू रोग की पुष्ठि की स्थिति में जिले में बीमारी की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार आवश्यक एहतियातन बरतने के निर्देश जारी किए है। साथ ही जिले में रोग नियंत्रण एवं शमन हेतु वन विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि है कि पशु चिकित्सा सेवा, वन विभाग के दल तत्काल भ्रमण एवं उद्भेद स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों मे रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करे। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार फार्म जलाशय एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए, प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच हेतु राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भोपाल को तत्काल भेज जाना सुनिश्चित करे। नियमित सर्विलेंस के कार्य सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के उपसंचालक जिले में पीपीई कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं नियंत्रण एवं शमन कार्य में संलग्न अमले को एन्टीवायरल ड्रग स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाए। मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल एवं डिसइन्फक्शन किया जाना। प्रतिदिन के कार्यां की उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा द्वारा संचालनालय पशुपालन भोपाल को रिपोर्टिंग करना,एक्शन प्लान ऑफ एवियन इन्फ्लूएजा 2015 के अनुरूप तथा संलग्न एडवायजरी के अनुसार कौवो में बर्डफ्लू के परिप्रेक्ष्य में प्रावधानित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कन्ट्रोल रूम स्थापित उप संचालक पशुपालन डॉ. एसव्ही कोसरवाल ने जिले से भेजे मृत दो कौओं के सैंपल में बर्डफ्लू रोग उदभेदन की पुष्टि होने के पर कार्यालय उप संचालक पशुपालन सेवाएं आगर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07362-292010 है। कन्ट्रोल रूम तीन अलग-अलग शिफ्ट में संचालित करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। प्रातः 09 बजे से 04 बजे तक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गुरूप्रसाद (मोबा. 7000935595), सायं 04 बजे से रात 11 बजे तक के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बंशीलाल कारपेंटर (9589589133) रात्रि 11 बजे से सुबह 09 बजे तक हेतु सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संजय मौर्य (9589956777) की ड्यूटी लगाई है। नियुक्त अधिकारी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ (कंटोलिंग अधिकारी) मोबा. 9131559606 जिला रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के नेतृत्व में कार्य संपादित करेंगें।अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ते हुए कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे। बिना दस्ताने पहने मृत पक्षीयां को न लगाए हाथ मृतपक्षी को खुले हाथों से हाथ न लगायें, दस्ताने पहनकर ही हाथ लगाए। इसके पश्चात् हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं एवं सैनेटाईज करें। पोल्ट्रीफार्म में बाहरी लोग प्रवेश न करें। पोल्ट्री फार्म में प्रवेश करने के दौरान अच्छे सैनेटाईजेशन करें। एक फार्म पर अलग-अलग जाति एवं आयुवर्ग के पक्षियों का न पाले। उक्त अपील उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ. एसव्ही कोसरवार ने जिले पोल्ट्रीफार्म संचालक एवं आमजन से की है। उप संचालक पशुपालन ने कहा कि मृत एवं बीमार पक्षीयों के संबंध में जानकारी कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 07362-292010 पर दे सकते है। पक्षीयों में टांगों एवं पंजों पर बीलिमा होना, कलंगी और गलचर्म की निलिमा, सिर और सायनस की सूजन, अंडा न देना या अंडे की सतह का नर्म पड़ना, नाक का बहना आदि लक्षण दिखाई देने एवं अप्राकृतिक मृत्यु होने पर सूचना कन्ट्रोल रूम पर दे सकते है।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम