एण्डटीवी के ‘येशु‘ में गिरिराज काबरा निभाएंगे देवदूत की भूमिका

टेलीविजन के जाने-माने चेहरे और प्रतिभाशली अभिनेता गिरिराज काबरा एण्डटीवी के शो ‘येशु‘ में देवदूत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अब तक कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा चुके, काबरा अपनी इस नई भूमिका को लेकर बहुत ही खुश और उत्साहित हंै। गिरिराज देवदूत के रूप में, येशु के जन्म से लेकर उसके युवा होने तक उसकी जिंदगी में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। गिरिराज काबरा ने कहा ष्देवदूत की भूमिका निभाना बहुत ही अद्भुत है, क्योंकि यह एक एंजल के किरदार के अंतर्गत आता है जोकि बहुत ही पवित्र और शुद्ध है। यह बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक किरदार है जो मैंने इससे पहले कभी भी नहीं निभाया है। देवदूत उनका मार्गदर्शन करते हैं जिन्हें कोई संदेह होता है और उनके अस्थिर समय में उनकी जिंदगी में स्पष्टता लाते हैं। वह एक संदेशवाहक होगा और उसे कई कार्यों को करने के लिए चुना जाएगा। इस किरदार के अलावा, मैं देवदूत के लुक को लेकर भी काफी उत्साहित हूं। मैं एक रोमांचक शुरुआत और एक शानदार अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।ष्
‘येशु‘ विशेष रूप से एक परोपकारी बच्चे की कहानी है जो सिर्फ अच्छाई करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां फैलाता है। सभी के लिए उसका प्यार और करुणा उन बुरी, शैतानी शक्तियों के लिये बिल्कुल विपरीत हैं, जो उनके जन्म और बचपन के दौरान मौजूद थीं। अपनेे परिवार और समाज पर होने वाले अत्याचारों ने उन्हें काफी प्रभावित किया। दूसरों की मदद करने और उनके दर्द को कम करने की कोशिश अक्सर उन्हें उस राह पर ले जाती थी जहां वह निश्चित रूप से आहत होते थे और न सिर्फ उत्पीड़कों बल्कि बड़ी संख्या में दूसरे लोगों द्वारा भी उनकी निंदा की जाती थी। लेकिन आखिरकार ये चीजें भी उन्हें उनके रास्ते पर चलने से नहीं रोक पाईं। येशु की कहानी अच्छाई बनाम बुराई के बीच की सिर्फ एक आदर्श कहानी ही नहीं है, बल्कि यह येशु और उनकी समर्थक एवं मार्गदर्शक बनीं उनकी मां के बीच के खूबसूरत रिश्ते को भी दर्शाता है। ‘येशु‘ के साथ बनेे रहें रात 8 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम