आगर में कोरोना विस्फोट:दो दिन में मिले 21 पॉजिटिव
आगर मालवा- मंगलवार को आगर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया।30 मार्च के हेल्थ बुलेटिन में 19 पॉजिटिव है।कोरोना के नये मरीज पूरे जिले भर में मिले है।चौकाने वाली बात यह है कि संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रो तक फैलने लगा है।
मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन में 19 पॉजिटिव की सूचना दी गई है।जिला मीडिया अधिकारी आर सी ईरवार ने शब्द संचार को बताया कि कल सोमवार 29 मार्च को हेल्थ बुलेटिन जारी होने तक 2 पॉजिटिव थे। बाद में मिली रिपोर्ट में 9 लोग ओर पॉजिटिव निकले। जबकि आज 30 मार्च मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव आये है।इस तरह 2 दिन में 21 पॉजिटिव निकले है। जिले में कल तक 23 एक्टिव केस थे। 19 नये केसों में आगर के विवेकानंद नगर ,विनायक सिटी सहित आगर व सुसनेर के ग्रामीण क्षेत्र शामिल है।