6 दिन में मिले 17 पॉजिटिव: महंगी न पड़ जाय अनदेखी,अब भी बाजारों में बिना मास्क के घमते है लोग

आगर मालवा -कोरोना ने एक बार फिर धूम मचाना शुरू कर दी है।मध्य प्रदेश के कई शहरों में रविवार के लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी है। उज्जैन के नजदीकी जिले आगर में भी प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।पिछले 6 दिनों में 17 पॉजिटिव केस मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 26 मार्च को चार पॉजिटिव मिले है इनमें आगर के दो, एक सुसनेर का और एक बड़ा गांव का है। 25 मार्च को आगर में पांच पॉजिटिव मिले थे जिनमें से एक गवर्नमेंट विभाग के अधिकारी शामिल है।24 मार्च को 3 पॉजिटिव 23 मार्च को 1 पॉजिटिव, 22 मार्च को 3 पॉजिटिव व 21 मार्च को 1 पॉजिटिव मिला है। इस तरह 6 दिन के अंदर जिले में 17 पॉजिटिव केस मिल चके है। लगातार केस मिलने के बाद भी लोग जागरूक नही।बाजारों में अब भी सोशल डिस्टेंसिग का पालना नही हो रहा है।वही बिना मास्क लगाए लोग भी बाजारों को सुबह से शाम तक गुलजार करते रहते है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार