फल,सब्जी की दुकाने प्रातः 11बजे तक ही खुलेंगी:7 मई तक बड़ा लॉकडाउन:विवाह समारोह मे 10-10 व्यक्ति ही हो सकेंगे सम्मिलित

 आगर मालवा -आगर में  कोरोना के बढते संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोरोना कर्फ्यू अब 7 मई तक बढ़ा दिया गया है कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जारी किया आदेश, कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं रहेगी जारी, सामूहिक कार्यक्रमों पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध कोरोना कर्फ्यू सम्पूर्ण आगर मालवा जिले की राजस्व सीमा में अब दिनांक   07/05/21 की रात्रि दस बजे तक लागू  रहेगा । जारी आदेश अनुसार  फल एवं सब्जी की दुकाने  अब प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेगी । दूध विक्रय प्रातः 6 से 11बजे तक एवं सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा सकेगा । विवाह समारोह में वर एवं वधु पक्ष से 10-10 व्यक्तियो की अनुमति रहेगी । अंतिम संस्कार  मे 10 व्यक्तियो से अधिक सम्मिलित नहीं हो सकेगे। सभी को कोरोना गाईडलाईन  का पालन करना अनिवार्य होगा ।अन्य प्रतिबंध पूर्व वत रहेगे ।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम