कोरोना से फिर एक मौत:आज ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

 आगर मालवा- आज आगर में कोरोना से फिर एक मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने महिला की मौत होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही उक्त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से खराब थी। वही सांस की बीमारी से वह पूर्व से ही ग्रसित थी  ऐसे में कोरोना महिला के लिए काल बन गया।आज सुबह ही महिला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कोविड सेंटर में उपचार के दौरान विनायक सिटी में रहने वाली 42 वर्ष की महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के पति शिक्षक है। सनद रहे कि कल भी शिक्षा विभाग में कुछ लोग पॉजिटिव आए हैं। लगातार फेल रहे हैं संक्रमण के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। विवेकानंद नगर में  भी कल कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि इन पॉजिटिव में से कुछ लोग लगातार सार्वजनिक  जगहों पर सक्रिय थे। ऐसे में संक्रमण आगे जाकर विकराल रूप भी ले सकता है। स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाए ताकि अन्य लोग संक्रमित होने से बच सकें।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार