दर्दनाक हादसा:गेट पर खड़े होकर बात कर कंडकर चलती बस से गिरे:एक कि मौत एक घायल

आगर -मालवा - आज दोपहर सुसनेर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया।ग्राम बैजनाथ निपानिया के समीप चलती बस से गेट पर खड़े दो कंडकर गिर पड़े। हादसे में एक कि मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। 

 जिला चिकित्सालय चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक यात्री बस का कंडक्टर सुसनेर बस स्टैंड से सिटीजन बस में चढ़ा था। वह बस के गेट पर खड़े होकर सिटीजन बस के कंडक्टर से बात करने लगा।तभी अचानक बात करते हुए दोनों कंडक्टर चलती बस से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को बस से ही तत्काल जिला अस्पताल लाया गया।जहा सिटीजन बस के सुसनेर निवासी कंडक्टर रविन्द्र उर्फ रमेश भावसार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं एक अन्य कंडक्टर मोहित पिता विक्रमसिंह ठाकुर निवासी इंद्रा नगर उज्जैन का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।आगर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा