सोनी सब के ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ में गुरु भाई की पहचान होगी बेनकाब

 


सोनी सब के शो ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ ने अपनी रोमांचक और मजेदार कहानी से लोगों की दिलचस्पी बरकरार रखी है। वैसे शिवाय की एंट्री से शो में  एक अलग रोमांच आ गया है। अब हीरो और शिवाय पर  गुरु भाई के रूप में एक नया खतरा मंडरा रहा है। दर्शक तैयार हो जाएं कहानी में आये इस नए और दिलचस्प मोड़ को देखने के लिए। आगामी एपिसोड में हम कृप सूरी उर्फ गुरु भाई की अनोखी एंट्री देखेंगे । साथ ही 'पृथ्वी पर उसके आने का क्‍या राज है' के साथ बहुत कुछ देखने का मौका मिलेगा।


वीर और शिवाय एक टीम की तरह पृथ्वी पर लोगों की जान बचा रहे हैं। एक रिसॉर्ट में दोनों का आमना-सामना बदमाशों के एक गैंग से होता है जो लोगों को परेशान कर रहे होते हैं। वीर, हीरो के रूप में आकर रिसॉर्ट में सबकी जान बचाता है। वीर का साहस देखकर शिवाय को गर्व महसूस होता है।  गैंग का लीडर गुरु खत्री हीरो के हाथों मिली हार देखकर आग बबूला हो जाता है। इधर वीर और शिवाय तय कर लेते हैं कि उन्‍हें गैंग के लीडर को ढूंढना है ताकि उसको सबक सिखा सकें। शो में गुरु खत्री की एंट्री वीर और शिवाय की जिंदगी में बहुत सारे सवाल खड़े करेगी।


गुरु खत्री कौन है? क्या वीर और शिवाय उसे हरा पाएंगे?



वीर की भूमिका निभा रहे हैं अभिषेक निगम, कहते हैं,“जब भी मैं सुपर हीरो की मूवी या शो देखता था तो उस जैसा बनने का सपना देखा करता था। मैं सोनी सब को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरा यह सपना पूरा किया और एक ऐसे सुपर हीरो का किरदार निभाने का मौका दिया जो पृथ्वी की रक्षा करता है। ‘हीरो गायब मोड’ के आने वाले एपिसोड में गुरु खत्री की एंट्री दर्शकों को रोमांचित करेगी। आगे आने वाले बड़े खतरे से वीर अभी अनजान है। दर्शकों के लिए यह देखना मजेदार रहेगा कैसे वीर और शिवाय गुरु भाई के आने के पीछे के राज का पर्दाफाश करते हैं। इस मज़ेदार उतार-चढ़ाव को देखने के लिए हमारे साथ बने रहिये।‘’


 गुरु भाई के रूप में एंट्री करने वाले कृप कपूर सूरी कहते हैं “गुरु भाई के किरदार के  लिए लोगों की प्रतिक्रिया जबर्दस्त रही है। नए कास्ट के साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा है और गुरु भाई के किरदार ने बतौर कलाकार मेरा दायरा बढ़ाया है। गुरु भाई का किरदार बहुत ही जानदार है लेकिन उसके साथ कुछ ऐसे राज जुड़े हैं जिस पर से धीरे-धीरे परदा उठेगा। गुरु खत्री के बारे में और भी बहुत कुछ है जिसे लोग देखना चाहेंगे। मैं आगामी एपिसोड देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं। गुरु खत्री को पहली बार कोई चुनौती देगा और वो पीछे हटने वालों में से नहीं है। मुझे पूरा विश्‍वास है दर्शकों को आगे आने वाली कहानी मजेदार लगेगी। उम्‍मीद है मैं अपने किरदार और अभिनय से उनका मनोरंजन कर पाऊंगा।‘’


और अधिक जानने के लिए देखते रहिये ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे

सिर्फ सोनी सब पर

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार