क्योंकि हप्पू सिंह झूठ नहीं बोलता!


 एण्डटीवी का लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपनी बेहतरीन स्टार कास्ट और ट्विस्ट व टर्न के साथ दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। इसकी घरेलू काॅमेडी और मनोरंजन से भरपूर कहानी की वजह से दर्शकों को सप्ताह दर सप्ताह इसका इंतजार रहता है। दबंग दुल्हनिया राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं कामना पाठक ने हाल ही में कहा था कि उनके आॅन-स्क्रीन पति दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) काफी हद तक किंग आॅफ काॅमेडी गोविंदा से मिलते-जुलते हैं और इसलिये योगेश के साथ शूटिंग करना उन्हें गोविंदा की याद दिलाता है। और संयोग देखिये! आगामी कहानी भी गोविंदा की फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से प्रेरित है, जो दरोगा हप्पू सिंह को वैसी ही दुविधा में डाल देता है। उसे सच, झूठ और माँ की कसम में से किसी एक को चुनना होगा! कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) हमेशा अपने बेटे हप्पू और उसकी झूठ बोलने की आदत को लेकर चिंतित रहती हैं। हप्पू की यह आदत छुड़ाने के लिये अम्मा यह कसम देने के लिये उस पर दबाव बनाती है कि वह अब झूठ नहीं बोलेगा। इसके बाद हप्पू कई हास्यास्पद, मनोरंजक और विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है। हप्पू का सीधा-सीधा सच बोलना लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा है। अब हप्पू करे तो करे क्या? इस दिलचस्प कथानक के बारे में, योगेश त्रिपाठी, यानी दरोगा हप्पू सिंह कहते हैं, ‘‘हम सभी यह मानते हुए बड़े हुए हैं कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। हालांकि, कई बार, सच पर टिके रहने से हालात विपरीत हो जाते हैं और मनोरंजक स्थितियाँ बनती हैं। और हप्पू के साथ भी यही होता है। अपनी माँ को कभी झूठ न बोलने का वचन देने के बाद, उसका सामना हास्यास्पद परिस्थितियों से होता है, जो उसे बड़ा झटका देती हैं। उसके सच बोलने से उसके करीबी लोग आहत होते हैं और उसे उम्मीद से ज्यादा परेशानी होती है। हम अक्सर किसी की भावनाओं को आहत होने से बचने या बहस से बचने के लिये झूठ बोलते हैं। यह एपिसोड बहुत मजेदार और मनोरंजक होगा, जिसमें हप्पू मजेदार स्थितियों में फंसा नजर आयेगा। फिर यह देखना रोचक होगा कि हप्पू कितने समय तक कटोरी अम्मा को दिया वचन निभाता है। इसके आगे क्या होगा, यह जानने के लिये आपको यह एपिसोड देखना होगा।’’

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ का एक और मनोरंजक एपिसोड देखिये, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे, केवल एण्डटीवी पर

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार