ज़नसोलर ने किया पूरे वर्ष शानदार प्रदर्शन, 30 जून तक मना रहा है मैसिव वन ईयर एनिवर्सरी सेल

गुरुग्राम: सोलर एनर्जी की पेशकश की एक इनोवेटिव लेकिन कॉस्ट-इफेक्टिव रेंज के माध्यम से सोलर एनर्जी इंडस्ट्री को बदलने के आवेग के साथ, ज़नसोलर अपना पहला शानदार वर्ष पूरा करने जा रहा है और अद्भुत सोलर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए तत्पर है। आज तक, क्लाइंट्स को हाई-क्वालिटी सोलर सॉल्यूशंस प्रदान करने की प्रतिबद्धता के माध्यम से, ज़नसोलर ने कॉस्ट-इफेक्टिव सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स प्रदान करने में एक बेहतरीन लीडर के रूप में प्रतिष्ठा विकसित की है। ज़नसोलर ने अपने परिदृश्य को कभी नहीं बदला, जिसमें मजबूत क्लाइंट रिलेशनशिप्स स्थापित करने के आधार पर कल्चर बनाना, और साथ ही लोगों को कम्युनिटी-लेवल डेवलपमेंट शुरू करने के लिए अत्याधुनिक सोलर टेक्नोलॉजी से परिचित कराना शामिल है। ज़नसोलर का एक समग्र दृष्टिकोण, बेहतरीन डिजाइन की इंजीनियरिंग और क्लाइंट्स के लिए रिवॉल्युशनरी सॉल्यूशंस तैयार करना है, ज़नसोलर की पेशकशों का एक अभिन्न अंग है।



जून 2021 तक, ज़नसोलर ने सोलर इंडस्ट्री में एक सफल वर्ष पूरा कर लिया है। अपने कस्टमर्स के साथ इस बड़े पल का जश्न मनाने के लिए, ज़नसोलर ने 30 जून तक एक मैसिव वन ईयर एनिवर्सरी सेल का आयोजन किया है। कस्टमर्स ज़नसोलर द्वारा भारी छूट पर सोलर प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज खरीद सकते हैं और ज़नसोलर परिवार का हिस्सा बन सकते हैं। 50 वॉट का पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल अब 1,499 रुपए, 165 वॉट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल 4,099 रुपए और 180 वॉट मोनो पीईआरसी सोलर पैनल 5,199 रुपए में उपलब्ध है।


सेल 1 जून से शुरू हुई और 30 जून तक जारी रहेगी, जिसका उद्देश्य कस्टमर्स को किफायती और कुशल सोलर प्रोडक्ट्स की आसान पहुँच प्रदान करना है। ज़नसोलर प्रोडक्ट्स ने पिछले कुछ महीनों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट्स का रिव्यु करने वाले कस्टमर्स के साथ, ज़नसोलर, वर्ष 2021 में भारतीय नागरिकों द्वारा सबसे पसंदीदा ब्रांड्स में से एक बनने के करीब है।


इस शानदार अवसर पर ज़नरूफ के फाउंडर तथा सीईओ, प्राणेश चौधरी कहते हैं, "हम अपने ज़नसोलर प्रोडक्ट्स की पेशकशों पर मिले रिस्पॉन्सेस से अभिभूत हैं। हमने अपने कस्टमर्स को हमेशा अपने दिलों-दिमाग में सबसे ऊपर स्थान दिया है, और हमने हाल ही में अपने साथ कस्टमर के अनुभव को और बढ़ाने के लिए अपने ज़नसोलर ऐप पर वॉरंटी रजिस्ट्रेशन की सार्थक शुरुआत की है।"


ज़नसोलर के प्रोडक्ट्स अब प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और www.zunsolar.com पर उपलब्ध हैं।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार