श्रीकृष्ण रतन एकेडमी की निःशुल्क ऑनलाइन क्लासेस को मिल रहा है अपार समर्थन

 



आगर मालवा- कोरोना महामारी की वजह से नगर के  सभी स्कूल पिछ्ले 1 वर्ष से बंद हैं। अभी भी यह कह पाना मुश्किल है कि स्कूल कब  खुलेंगे। निश्चित रूप से इस दौर में अधिकतर बच्चों का शैक्षणिक स्तर काफी गिर चुका है। बच्चों को जो आता था, वह भी वे काफी हद तक भूल चुके होंगे। ऐसे में बच्चो का आधार मजबूत बनाये रखने का बीड़ा श्रीकृष्ण रतन एकेडमी स्कूल द्वारा उठाया गया है। विशेष बात यह है कि कक्षा नर्सरी से 8 तक की यह ऑनलाइन क्लासेस पूर्णतः निःशुल्क है।वही आप किसी भी शहर या गांव से यह क्लास ज्वॉइन कर सकते है।



श्रीकृष्ण रतन एकेडमी के डायरेक्टर विकास दुबे ने शब्द संचार को बताया कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र का खासा नुकसान हुआ है। करीब 1 वर्ष से स्कूल पूर्ण रूप से बंद है। नवीन सत्र शुरू हो पायेगा या नही यह कहना मुश्किल है। ऑनलाइन शिक्षा ही एकमात्र विकल्प बचा है। मेरे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूरे सत्र के दौरान ऑनलाइन शिक्षा दी गई। मगर कई विद्यार्थी ऐसे है जो इस दौर में शिक्षा से दूर हो गए, इसके कारण कई हो सकते है।मगर पैसा इसकी वजह न बने यह ध्यान में रखते हुवे कक्षा नर्सरी से 8 तक के बच्चों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई है। 1 जून से क्लास शुरू हो चुकी है। 

 बच्चा चाहे  किसी भी स्कूल में अध्ययनरत हो  नि:शुल्क ऑनलाइन बेसिक क्लासेस  से जुड़ सकता है।मेथ्स, इंग्लिश एवं हिन्दी का बेसिक इस दौरान पढ़ाया जाएगा। 



250 से ज्यादा बच्चो का हुवा रजिस्ट्रेशन


श्रीकृष्ण रतन एकेडमी के डायरेक्टर विकास दुबे ने बताया कि  अभी तक 250 से ज्यादा बच्चो के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। निःशुल्क ऑनलाइन क्लास हेतु आगर नगर के अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, नागदा, नीमच, सागर व अन्य कई नगरों के अलावा महराष्ट्र व राजस्थान के बच्चो ने भी रजिस्ट्रेशन करवाये है।



चलता रहेगा सिलसिला

निःशुल्क ऑनलाइन क्लास का यह सिलसिला विद्यालय द्वारा बदस्तूर जारी रहेगा। श्री दुबे के अनुसार अन्य विद्यालयों के बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस चलाये जाते रहेंगे। वे जब तक ग्रुप में जुड़कर पड़ेंगे। विद्यालय परिवार निःशुल्क पढ़ाता रहेगा।



आप भी अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठायें


Online free basic classes

Name - ____________

Father's name - __________

School - ____________

Class - _____________


ये सभी एन्ट्रीज़ भरकर नीचे दिए गए वॉट्सएप्प नम्बर में से किसी एक नम्बर पर भेजें 90391-23897,

83055-41679

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार