डीएचएल एक्स प्रेस इंडिया लेकर आया है एक्सशक्लू सिव फेस्टिव ऑफर इसके जरिए दुनिया भर में ग्राहकों को मिलेगा राखी की खुशियां मनाने का मौका

 






मुंबई, 26 जुलाई: विश्वड का अग्रणी इंटरनेशनल एक्स प्रेस सेवा प्रदाता डीएचएल एक्सेप्रेस अपने ग्राहकों के लिये एक एक्स क्लूंसिव ऑफर के साथ त्यौाहार की खुशी को सीमाओं के पार ले जा रहा है। डीएचएल एक्सकप्रेस इंडिया ने अपने राखी फेस्टिव ऑफर की शुरुआत की है, ताकि ग्राहक इस मौके पर  विदेशों में रहने वाले अपने परिवार और दोस्तोंक को राखी और तोहफों का सरप्राइज दे सकें। 


26 जुलाई से ग्राहक राखी और तोहफों के इंटरनेशनल शिपमेंट्स पर न्यू नतम 50% की छूट पा सकते हैं। यह छूट 0.5 किलो से 2.5 किलो और 5 किलो, 10 किलो, 15 किलो और 20 किलो के वजन वाले राखी और तोहफों के इंटरनेशनल शिपमेंट के लिये देश में डीएचएल के 654 सर्विस पॉइंट्स पर मिल सकती है। ग्राहक दूसरे देशों में रहने वाले अपने प्रियजनों को मिठाई, स्नै6क्सस, आदि जैसे तोहफे भेजने के लिये इस विशेष छूट का इस्ते माल कर सकते हैं। यह ऑफर 23 अगस्तठ 2021 तक वैध रहेगा।  


डीएचएल एक्स्प्रेस इंडिया में सेल्स  और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट संदीप जुनेजा ने कहा, ‘’महामारी के कारण वर्चुअल बातचीत में बढ़ोतरी हुई है। यह फेस्टिव ऑफर हमारे ग्राहकों को सीमापार रह रहे उनके प्रियजनों से जुड़ने में थोड़ा फिजिकल टच देने का हमारा तरीका है। हम समझते हैं कि तोहफे देना राखी मनाने का एक जरूरी हिस्सा  है और हम अपने ग्राहकों के जश्ना को खास बनाने वाली टीम बनना चाहते हैं। इस प्रयास के जरिये डीएचएल इंडिया किफायती दामों पर अबाध सेवाएं प्रदान करना जारी रखना चाहता है और यह बात हमारे मूल्यक प्रस्ताेव के अनुरूप है।‘’


यह  ऑफर इस सीजन के दौरान तोहफों के लेन-देन में बढ़ोतरी को देखते हुए पेश किया गया है। इसमें विदेशों में बड़ी संख्याक में रहने वाले भारतीयों का भी ध्यातन रखा गया है। ग्राहक अपने परिवार और दोस्तोंड को शुभकामनाओं के प्रतीक भेजने के लिये 220 देशों और क्षेत्रों में डीएचएल एक्साप्रेस की पहुँच का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर में एसएमएस और ईमेल द्वारा प्रोएक्टिव अपडेट्स के माध्यकम से शिपमेंट की पूरी विजिबिलिटी का आश्वारसन भी है, ताकि दुनिया में कहीं भी बाधारहित डिलीवरीज सुनिश्चित हो सकें।


इस ऑफर के बारे में पूछताछ के लिये ग्राहक हमारे टोल फ्री नंबर 1800 11 1345 पर कॉल कर सकते हैं। 



डीएचएल - समूचे विश्व के लिए लॉजिस्टिक कंपनी


डीएचएल लॉजिस्टिक्स उद्योग का वैश्विक अग्रणी ब्राण्ड है। हमारा डीएचएल परिवार लॉजिस्टिक्स सेवाओं की विस्तृत सूची प्रस्तुत करता है, जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पार्सल आपूर्ति, ई-कॉमर्स शिपिंग और निर्वाह समाधान, अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रेस, सड़क, वायु और समुद्री परिवहन तथा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन शामिल है। विश्व के 220 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लगभग 400,000 कर्मचारियों के साथ डीएचएल लोगों और व्यवसायों को विश्वसनीयता से जोड़ते हुए वैश्विक व्यापार को सुगम बनाता है। तकनीक, जीवन विज्ञान, स्वास्थ्य रक्षा, ऊर्जा, ऑटोमोटिव और रिटेल जैसे वृद्धि करते बाजारों और उद्योगों के लिये विशेषीकृत समाधानों, कॉर्पोरेट जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता और विकासशील बाजारों में मजबूत उपस्थिति के साथ डीएचएल ‘‘समूचे विश्व के लिये लॉजिस्टिक्स कंपनी’’ है।  

डीएचएल ड्यूश पोस्ट डीएचएल समूह का हिस्सा है। वर्ष 2020 में इस समूह ने 66 बिलियन यूरो से अधिक राजस्व अर्जित किया था। संवहनीय कारोबारी प्रणालियों और समाज एवं पर्यावरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के साथ, ग्रुप दुनिया में सकारात्म्क योगदान करता है। ड्यूश पोस्ट डीएचएल समूह का उद्देश्यर 2050 तक जीरो-एमिशंस लॉजिस्टिक्सथ बनना है।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम