ऑरा ने इंदौर में नए स्टोर के साथ अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्ताकर किया भारत की प्रमुख डायमंड ज्वैलरी रिटेल चेन ने इंदौर में अपना नया स्टोर लॉन्च किया
इंदौर, 23 जुलाई 2021 : भारत में डायमंड ज्वैलरी के प्रमुख और विश्वसनीय ब्रैंड ऑरा ने इंदौर के एबी रोड पर अपने नए स्टोर के शुभारंभ के साथ अपनी खुदरा उपस्थिति का विस्ताुर किया है। 1950 वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र में फैले नए स्टोर में ऑरा का नए जमाने का आलीशान और बेमिसाल कलेक्शन उपभोक्ताओं को मिलेगा।
यह स्टोर उपभोक्ताओं को उत्कृिष्ट एवं कालातीत डायमंड ज्वैोलरी की रेंज प्रदान करता है। इसमें ऑरा के आइकॉनिक क्राउन स्टार कलेक्शन में नेकलेस, अंगूठियां, चूड़ियां और ब्रेसलेट शामिल हैं। ऑरा क्राउन स्टार ऑरा द्वारा पेश किया गया 73 फेसेटेड डायमंड है, जो इसे देश का सबसे चमकदार डायमंड बनाता है।
स्टोर का ब्राइडल जोन शादी में दुल्हनों के श्रृंगार के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है। स्टोर में अत्यधिक कुशल टीम उपभोक्ताओं को उनकी शादी के खास दिन के लिए चमकदार डायमंड ज्वैलरी के चयन में सहायता करती है। स्टोर को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया है, जिसमें ग्राहकों के बैठने की काफी सुविधाजनक व्यवस्था है। उपभोक्ताओं के खरीदारी के अनुभव को और निखारने के लिए स्टोर के इंटीरियर को समकालीन साज-सज्जा के साथ काफी खूबसूरती से सजाया गया है।
ऑरा इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री दीपू मेहता ने स्टोर्स के लॉन्चस पर कहा, “हम इस खूबसूरत शहर में अपने तीसरे स्टोर के दरवाजे उपभोक्ताओं के लिए खोलकर अपनी उपस्थिति का विस्तार कर काफी खुश हैं। यह मार्केट ऑरा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमें इंदौर में ब्रैंड के कद्रदानों से हमेशा ही जबर्दस्त रेस्पांस मिला है। नए स्टोर में फेस्टिव सीजन से पहले पारंपरिक और समकालीन डायमंड ज्वैलरी का लंबा-चौड़ा कलेक्शन प्रदान किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि भारत के सबसे चमकदार, ऑरा क्राउन स्टार के खूबसूरती और परफेक्शन से तराशे और निखारे गए 73 फेसेटेड डायमंड कट के साथ डायमंड की सर्वश्रेष्ठता का स्तर और ऊपर उठेगा। इसके साथ ही ऑरा के बाय नाउ, पे लेटर की सुविधा के तहत एस्ट्रा नेकलेस, कान के झुमके और अगूंठियां ऑफर किए जा रहे हैं। हमारे सावधानी से तैयार की गई पेशकश का बुके हमारे उपभोक्ताओं को ज्वैलरी की खरीद का बेमिसाल अनुभव प्रदान करेंगे।”
ऑरा के पास इंदौर में अपने उपभोक्ताओं के लिए भी कई आकर्षक ऑफर्स और बेनेफिट्स हैं -
- डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 25 फीसदी की छूट, 22 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट
- डायमंड ज्वैलरी पर ईएमआई सुविधा का लाभ उठाने के लिए 0% ब्याज
- प्लेन प्लेटनिम पर फ्लै ट 5 फीसदी की छूट
- सोने के सिक्कों और बार्स के साथ सिल्वठर बार्स के मेकिंग चार्ज पर फ्लै-ट 50 फीसदी की छूट
- ऑरा की क्राउन स्टार ज्वैलरी पर फ्लै ट 5 फीसदी की छूट
- सॉलिटेयर्स की एमआरपी पर फ्लै ट 1 फीसदी की छूट
- एडवांस परचेज स्क्रीम में इनरोलमेंट के साथ पुराने सोने के मूल्य पर 100 फीसदी एक्सचेंज के साथ चांदी का सिक्का भी मुफ्त मिलेगा।
ऑरा इंडिया के प्रबंध निदेशक दीपू मेहता ने कहा, “ऑरा में हम अपने उपभोक्ताओं को पहली नजर में लक्जरी से भरपूर शॉपिंग का बेमिसाल अनुभव देने के लिए वचनबद्ध हैं। हम इंदौर में अपने उपभोक्ताओं को बेहद खूबसरती से तैयार की गई पेशकश के बुके के साथ बेहद खूबसूरत डायमंड ज्वैलरी की बेजोड़ गुणवत्ता् प्रदान कर बेहद खुश हैं। हमारे दूसरे स्टोर्स की तरह ऑरा का यह स्टोर भी उत्कृकष्टग सेवाओं और व्यारपक पेशकश के दीर्घकालिक विज़न पर खरा उतरेगा।”
आप इन ऑफर्स का लाभ जी1एम1, सत्यराज बिल्डिंग, स्कीम 18-पीयू 3, एबीरोड, आर्बिट मॉल के पीछे इंदौर (म.प्र.)- 452001 में स्थित ऑरा के शोरूम में सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक उठा सकते हैं
संपर्क : 7208865351, 7984220031
इंदौर के एबी रोड स्टोर पर स्थित ऑरा के शोरूम में यह ऑफर्स 31 जुलाई 2021 तक उपलब्ध हैं।
ऑरा के विषय में
ऑरा में बदलने से पहले मिलियन गेजेस का सफर 1888 में शुरू हुआ था। हीरे को तराशने और बनाने से लेकर उसमें कारीगरी करने और शानदार डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी की रिटेलिंग तक ऑरा ने अपनी शुरुआत के बाद से काफी लंबा सफर तय किया है। आज ऑरा भारत की बेहद शानदार ब्राइडल ज्वैलरी रिटेल चेन में से एक है। 24 शहरों के 46 स्टोर पर चमक बिखेरने के साथ ऑरा 5 ग्लोबल सेंटर्स के साथ डिजाइन, लीडरशिप और प्रोजेक्ट इनोवेशन के मामले में लगातार अग्रिम मोर्चे पर डटा है।
हीरों को गढ़ने और तराशने में कई सदियों से विरासत संभालते आ रहे अपने फन में बेहद कुशल कारीगर जहां प्राचीन विरासत के गहने बना रहे हैं, वहीं बेल्जयिन डायमंड्स को खूबसूरती से तराश रहे हैं। 22 कैरेट के बीआईएस हॉलमार्क्ड गोल्ड में बारीक कारीगरी के साथ कुंदन, पोल्की और रंग बिरंगे पत्थरों को भी खूबसूरत आकार दे रहे हैं। ऑरा के अपनी तरह के अनोखे बुटीक में 73 फेसेट ऑरा क्राउन स्टार गोल्ड पेश किया गया है। यह कुछ ऐसे कारक है, जो ऑरा को ब्राइल ज्वैलरी खरीदने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन बनाते हैं।