उड़ान उपलब्धि की: पीआर 24x7 के अवॉर्ड्स की लम्बी सूची में एक बार फिर शामिल क्वालिटी मार्क अवॉर्ड

 



इंदौर, अगस्त 2021: हाल ही में भारत की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7 ने सबसे प्रत्याशित और प्रतिष्ठित 'क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2021' अपने नाम किया है। यह तीसरी बार है जब पीआर 24x7 ने क्वालिटी मार्क अवॉर्ड जीता है और पीआर इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक हैट्रिक बनाई है। मौजूदा स्थान पर कंपनी की ओर से अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए फूल हसन और उज्जैन सिंह मौजूद थे। इस अवॉर्ड सेरेमनी को अहमदाबाद स्थित डबलट्री बाय हिल्टन, में आयोजित किया गया था। क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2021 में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कैबिनेट मंत्री, श्री कौशिकभाई पटेल और श्री कुंवरजीभाई बावलिया, सांसद- श्री किरीटभाई सोलंकी, विधायक- इदर श्री हितू कनोदिया और विधायक- मेहमदाबाद श्री अर्जुनसिंह चौहान उपस्थित थे। 

इस वर्ष क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स का दसवां संस्करण है। इसके अंतर्गत देशभर में योग्य उम्मीदवारों और संगठनों को विभिन्न मानकों पर मान्यता प्रदान की जाती है और उन्हें समाज और व्यापारिक दुनिया के विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के एवज में मनोनीत किया जाता है। यह अवॉर्ड मौजूदा और उभरते आंत्रप्रेन्योर्स को संबंधित क्षेत्रों में सफलता की उड़ान भरने के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

जीत के बारे में बात करते हुए, पीआर 24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं, "यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मान्यता प्राप्त होना बेहद सम्मान की बात है। संस्था हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने और क्लाइंट्स को संतोषजनक परिणाम देने का सार्थक प्रयास करती है। मेरा मानना है कि यह पुरस्कार पीआर 24x7 की समस्त टीम की कड़ी मेहनत और दृढ़ता का सबब तथा पहचान है।"

कंपनी की ओर से पुरस्कार प्राप्त करते हुए, उज्जैन सिंह, वीपी- मीडिया मॉनिटरिंग, पीआर 24x7, ने कहा, "क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स न केवल योग्य संगठनों की गुणवत्ता की पहचान करता है, बल्कि यह सर्वश्रेष्ठ का चयन भी बखूबी करता है। हमारी संस्था हमेशा ही क्लाइंट्स को उत्कृष्ट परिणाम देने का लक्ष्य रखती है, क्योंकि उच्च गुणवत्ता प्रदान करना ही संस्था की पहचान है।"

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए फूल हसन, सीनियर मैनेजर, पीआर 24x7 ने कहा, "हमारी कंपनी के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करना बेहद खुशी की बात है। हमें तीसरी बार यह पुरस्कार जीतने पर गर्व है, और इसने हमारी पूरी टीम को आगे बढ़ते रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है।"

क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स, सर्विस इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित और प्रत्याशित पुरस्कारों में से एक है। समाज को उत्कृष्ट उत्पाद तथा सेवाएं देने वाली संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित, इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। पीआर 24x7 को इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि संस्था प्रतिवर्ष यह पुरस्कार जीतकर सफलता की ऊँची उड़ान भरती रहे।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार