आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM की डेंगू से मौत की आशंका

 

आगर मालवा- कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM की बीमारी की वजह से आज तड़के उज्जैन में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के प्रभारी BTM के पद पर पदस्थ अखिलेश गणगौर उम्र लगभग 33 वर्ष की तबियत कुछ दिनों से ख़राब थी। डेंगू की जांच रिपार्ट पूर्व में नेगेटिव आने की बात बताई जा रही है। कल अस्पताल में पुनः जांच करवाई गई थी। वही उज्जैन में भी सेंपल देने की बात परिजन बता रहे है।गुरुवार रात को जिला अस्पतल से उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।जहाँ उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह 5 बजे के लगभग गणगौर की मौत हो गई।

Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास