आगर में फिर से बर्ड फ्लू:लगातार मर रहे थे कौए

 आगर मालवा- करीब एक साल बाद आगर जिले में फिर से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। रविवार 28 नवंबर की  सुबह से शाम तक मटन मार्केट, पुराने डिपों तथा बड़ा तालाब के पास स्थित गणेश मंदिर के नजदीक 30 कौए मृत पाए गए थे। 

पशु पालन विभाग ने कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हो रही हैं या अन्य किसी वजह से इसकी पुष्टी के लिए एक मृत कौए का बिसरा जांच के लिए भोपाल भेजा था। मंलवार को इस बात की पुष्टि हो गई कि बर्ड फ्लू के कारण ही कौओं की मौत हो रही थी।जिलाधीश ने बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुवे 8 दिन के लिए मटन मार्केट को बंद करने के निर्देश दिए है।सनद रहे कि 28 नवंबर को दूसरी बार एक वर्ष बाद एक साथ 30 से ज्यादा कौए मृत अवस्था मे मिले थे।अब तक 48 कौए व 1 बगुले का शव मिल चुका है।


 जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित

 राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान आनन्द नगर, भोपाल के पत्रानुसार जिले से भेजे गए मृत कौए के सैम्पल में बर्डफ्लू  की पुष्टि हुई है। जिले में मृत पक्षियों की जानकारी देने हेतु उप सचांलक पशुपालन डॉ. एसव्ही कोसरवाल ने जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है। 
यह कन्ट्रोल रूम पशु चिकित्सा सेवाएँ आगर में संचालित होगा। जिसमें तीन शिफ्ट में कार्य करने हेतु शिफ्टवार शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी  बंशीलाल कारपेंटर (मोबा. 9589889133) की प्रातः 09 बजे से 04  बजे तक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी निर्मल सौलंकी (मोबा. 6264467363) की सायं 04 बजे से रात 11 बजे तक, प्रेमनारायण दसलानिया (मोबा. 7693972659) रात्रि 11  बजे से  प्रातः 09  बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। 
उप संचालक पशुपालन ने नियुक्त शासकीय सेवकों को निर्देश दिए है कि कन्ट्रोल रूम में मृत पक्षियों की सूचना प्राप्त होने पर जानकारी उपलब्ध करवाएं एवं प्रभारी जिला रोग अनुसंधान प्रयोगशाला आगर को अवगत कराते हुए रोग नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही हेतु संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत को सूचित करते हुए रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार