शंकराचार्य जी करेंगे माँ पीताम्बरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ
आगर मालवा-आगर को एक और सौगात मिलने वाली है। 2 दिसंबर को नगर में माँ पितांबरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जी द्वारा किया जाएगा।
डायरेक्टर भूपेंद्र गुर्जर व महेश पाटीदार ने शब्द संचार से चर्चा करते हुए बताया कि आगर नगर के बड़ा गवलीपुरा मार्ग पर 2 दिसंबर को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ के मुख्य अतिथि में सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल का शुभारंभ होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में निपानिया करजू गोविंद धाम के गोविंद जी महाराज,टिकोंन के शिवनारायण जी आचार्य,आगर विधायक विपिन वानखेड़े, सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह, बार काउंसलिंग सारंगपुर के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता पीएस मंडलोई, पूर्व सांसद नारायण सिंह आमलाबे, पूर्व विधायक फूलचंद वैदिया, वल्लभ भाई अम्बावतिया, मुरलीधर पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव मौजूद रहेंगे। अस्पताल के डायरेक्टर श्री गुर्जर ने बताया कि अस्पताल में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिनके लिए आगर जिले के नागरिकों को इंदौर में उज्जैन का रुख करना पड़ता था।