पुलिस अधीक्षक ने मास्क न पहनने वालों से ली गई 1 लाख 93 हजार रुपए की राशि रेडक्रास सोसायटी को प्रदान की
आगर-मालवा-पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने जिले में मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों से पुलिस विभाग द्वारा 100 रुपए प्रति व्यक्ति की रसीद काटकर प्राप्त की गई 1 लाख 93 हजार 800 रुपए की राशि को रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा करवाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव रेडक्रास सोसायटी आगर डॉ.एसएस मालवीय को आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदान कर दी गई है।
विदित हो कि जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु मास्क न पहनने वालें व्यक्तियों की 100 रुपए की रसीद भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के नाम से पुलिस विभाग द्वारा काटी जा रही है। इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी से पुलिस विभाग को रसीट कट्टे भी प्रदान किए गए है।