वृश्चिक राशि नववर्ष 2022 आर्थिक दृष्टिकोण के रहने वाला है अनुकूल

 


लेखक
डा. अनीष व्यास
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुण्डली विश्ल़ेषक
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान
जयपुर जोधपुर
Ph.- 9460872809

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष 2022 का जन्म कन्या लग्न ज्येष्ठा नक्षत्र एवं वृश्चिक राशि में हो रहा है। वहीं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नववर्ष 2022 आर्थिक दृष्टिकोण के अनुकूल रहने वाला है। साथ ही पिछले साल अगर आपने कोई कर्ज लिया था तो वह भी चुकता हो जाएगा और व्यापार में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपका रुका हुआ धन भी आपको वापस मिल जाएगा। 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय है। आप अपने कार्य में अच्छा प्रदर्शन की तरफ ध्यान दे इससे आपको सफलता मिल सकती है। शनि का कुंभ राशि में प्रवेश करना आपको आपकी मेहनत के अनुरूप अच्चा फल दिलाएगा। वैवाहिक जीवन में मनमुटाव पैदा हो सकता है। इस वर्ष जो विद्यार्थी विदेश जातक पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यह समट उत्तम रहेगा। वर्ष के मध्य में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको सलाह दी जाती है कि सोच समझकर समस्याओं का हल निकालें और परिजनों की सेहत का ख्याल रखें।  30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा, जो वृश्चिक राशि के छठे भाव में विराजमान होगा। छठे भाव का सूर्य सरकारी नौकरी वाले जातकों को प्रमोशन दिलाने के लिए लाभकारी है। आपके गुप्त शत्रु परास्त होंगे। आप स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे।



कैरियर

ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष आपको पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। इस दौरान आपके स्वभाव में बेहद अलग से दिखाई देगा ऐसे में आपको अपनी आदत से छुटकारा पाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए इस आदत को कहीं न कहीं छोड़ने की जरूरत होगी। आप अपनी एकाग्रता, प्रयास और कड़ी मेहनत के दम पर इस वर्ष अपने करियर में सफल हो सकते हैं। अप्रैल के बाद जब बृहस्पति पांचवें भाव में गोचर करेगा, तब आपकी स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है और साथ ही आपको आपके शत्रुओं के कारण काम में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं, इसलिए आपको कड़ी मेहनत करना जारी रखने की आवश्यकता पड़ेगी और साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। कॉरपोरेट क्षेत्रों में काम करने वाले वृश्चिक राशि के जातकों को इस वर्ष एक शानदार पेशेवर जीवन जीने की प्रबल संभावना है और आप अपने उद्यम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। पदोन्नति की उम्मीद भी कर सकते हैं लेकिन, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत ज़ारी रखनी होगी। साल का दूसरा भाग आपके लिए पहले वाले की तुलना में ज्यादा अच्छा और समृद्ध रहेगा। इस राशि के जो जातक अपने कार्यस्थल को बदलना चाहते हैं उन्हें बेहतर कंपनियां मिल सकती हैं।

आर्थिक स्थिति

 विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष 2022 में आय और व्यय दोनों हो होने वाले हैं और ऐसा भी मुमकिन है कि आप इस वर्ष बहुत अधिक धन की बचत करने में सक्षम न हो पाएं। स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर भी आपको खर्चा करना पड़ सकता है। इस साल पिछले कर्ज को चुकाने का प्रयास करें। आपके लिए आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और इस वर्ष संपत्ति खरीदने की संभावना भी कम है। पहली छमाही के दौरान किसी भी बड़े निवेश से बचें। यह अवधि आपको बृहस्पति की स्थिति के कारण धन प्राप्त करने में मदद करती रहेगी और किसी शुभ घटना के कारण परिवार में कुछ खर्च होने की भी प्रबल संभावना है और बृहस्पति के चौथे घर में होने से चल और चल संपत्ति प्राप्त करने की संभावना है। वर्ष पर्यंत खूब मेहनत करने से ही अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। वे लोग जो किसी बिजनेस में है या उनका अपना खुद का व्यवसाय है उनके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अप्रैल से सितंबर के बीच प्रॉपर्टी खरीदने में आपको सफलता मिल सकती है। आपके लिए आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और इस वर्ष संपत्ति खरीदने की संभावना भी कम है। वर्ष के दूसरे भाग में 11वें भाव में बृहस्पति की दृष्टि होने से आय में वृद्धि होगी और इस प्रकार आप किसी लंबे समय के ऋणों से छुटकारा पा सकते हैं। परिवार में शुभ समारोहों पर आपका खर्चा होगा। कुल मिलाकर बृहस्पति, शुक्र, बुध और शनि ग्रह की स्थिति आपके धन के मामलों में मजबूती से स्थित दे रही है और आप अपने नियमित निवेश से अधिक धन कमाने में सफल रहने वाले हैं।  

परिवार

वृश्चिक जातकों को कुछ चुनौतियों से इस वर्ष परिवारिक जीवन में गुजारना पड़ सकता है क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपके परिवारिक जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली है। माता पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको तनाव देगी विशेष रूप से जनवरी के मध्य से लेकर फरवरी के मध्य तक पिता की सेहत में गिरावट आ सकती है। विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पिछले वर्षों में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके संबंधों में कई परेशानियां आई थीं। ऐसे में इस वर्ष आपको अब यह तय करने का समय है कि उन लोगों के साथ आपको कैसे आगे बढ़ना है, क्योंकि उन्हें अपने जीवन से पूर्ण रूप से हटाना संभव नहीं है। अपने माता-पिता को उचित भावनात्मक समर्थन अवश्य दें लेकिन बहुत ज्यादा भावुक न होने की सलाह दी जाती है। कुछ स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए इस साल का समय बेहद ही शानदार रहने वाला है। पिछले वर्षों में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके संबंधों में कई परेशानियां आई थीं। ऐसे में इस वर्ष आपको अब यह तय करने का समय है कि उन लोगों के साथ आपको कैसे आगे बढ़ना है क्योंकि उन्हें अपने जीवन से पूर्ण रूप से हटाना संभव नहीं है। संतान की दृष्टि से यह वर्ष मध्यम रूप से शुभ रहने वाला है। आपके बच्चे अपने प्रयासों और कड़ी मेहनत के दम पर उच्च कदम उठा सकते हैं और वे मानसिक क्षमताओं के आधार पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल रहने वाले हैं।

प्रेम - रोमांस

विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वृश्चिक राशि के जातक 2022 के दौरान सुखद जीवन का आनंद ले सकते हैं। हालाँकि साल के मध्य में आपके जीवन में संबंधों के लिहाज़ से कुछ समस्याएँ उत्पन्न होने की आशंका है लेकिन यहाँ अच्छी बात यह है कि यह समस्याएं आपसी समझ और बंधन से हल भी हो सकती हैं। अगर आप अभी तक सिंगल हैं तो इस साल आपको कोई नया प्यार मिल सकता है। वहीं जो लोग पहले से किसी रिश्ते में हैं वो बिना किसी ब्रेकअप के अपने प्रेम जीवन का आनंद लेंगे और साथ ही प्रेम में पड़े इस राशि के कुछ जातक इस वर्ष अपने पार्टनर के साथ शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।  शादी की पूरी नींव संचार में आपसी समझ पर आधारित होती है। कभी भी रिश्ते की नींव को डगमगाने न दें। जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि आपके लिए कुछ परेशानी ला सकती है। जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपके लिए बहुत जरूरी है। अपने प्रिय को अपने पास रखने से आप गलतफहमी को पनपने से रोक सकते हैं। अक्टूबर के मध्य में आपके विवाह सम्बन्धों में बहुत सारी खुशियाँ आने के कारण सभी पारिवारिक मित्रों, भागीदारों और बच्चों के लिए चीजें व्यवस्थित होने लगेंगी।

शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष छात्रों को पूर्व से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। अगर आप पढ़ाई लिखाई में सामान्य छात्र हैं तो आपको सफलता पाने के लिए अपने गुरुजनों व शिक्षकों की सलाह की जरूरत पड़ सकती है। विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि ऐसे में उनकी मदद उनका सहयोग लेने में बिल्कुल भी संकोच ना करें। वही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी उस दौरान आपका परिवार भी आप को प्रोत्साहित करता दिखाई देगा। वृश्चिक राशि के जो छात्र जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं किन्ही कारणवश उनका ध्यान भटकने की आशंका है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो अपना ध्यान केन्द्रित रखें और कड़ी मेहनत करने से न चूकें। उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को अच्छे संस्थानों में दाखिला मिल सकता है। पढ़ाई के लिए विदेश जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को भी साल के दूसरे भाग में शुभ समाचार हासिल होने की संभावना है।

स्वास्थ्य

विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य के नजरिए से यह वर्ष आपको मिश्रित परिणाम देगा। लेकिन मार्च तक राहु आपकी राशि में उपस्थिति होने का प्रभाव आपकी परीक्षा लेते हुए आपको बीच-बीच में शारीरिक कष्ट प्रदान करता रहेगा। ऐसे में अपने खान-पान पर अधिक सावधानी बरतें। आमतौर पर यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्थिति अच्छी में होने से आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने में मददगार साबित होगी। इस वर्ष के दौरान ऊर्जा का स्तर भी निम्न रहने वाला है और आप आराम भी बेहद कम करेंगे। शारीरिक व्यायाम से आप अपने तन और मन को स्वस्थ्य बनाये रख सकते हैं। आमतौर पर यह साल आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्थिति अच्छी में होने से आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने में मददगार साबित होगी लेकिन राहु आपके सातवें घर में होने के कारण यह आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी की वजह बन सकता है जो आपके लिए चिंता और परेशानी ला सकता है।

ज्योतिष उपाय

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य को जल मे चीनी मिलाकर अर्ध्य दें। रोज़ाना घर से निकलने से पहले अपने मस्तक पर शुद्ध केसर अथवा हल्दी का तिलक लगाएँ। रुद्राभिषेक पूजन करें।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम