केयर हॉस्पिटल आगर में सफलतापूर्वक हुवा घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण
आगर मालवा- जिले का पहला घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण केयर हॉस्पिटल आगर में सफलतापूर्वक किया गया ।ज्ञात रहे इसके पहले भी केयर हॉस्पिटल में कूल्हे का जोड़ प्रत्यारोपण, लिगामेंट के ऑपरेशन, रीढ़ की हड्डियों के ऑपरेशन और सभी प्रकार के गंभीर और जटिल ऑपेरशन सफलतापुर्वक किए जा चुके है।
जिले के एक मात्र सीनियर और अनुभवी हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ.वैभव बौरासी और उनकी टीम द्वारा इस तरह के ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किए जा रहे है और डॉ.वैभव बौरासी 24 घंटे केयर हॉस्पिटल आगर में उपलब्ध है।यह जानकारी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुनील पाटीदार व डॉ विशाल बनासिया ने दी।
डॉ.वैभव बौरसी का संक्षिप्त विवरण
डॉ. वैभव बौरासी 2013 बैच जबलपुर मेडिकल कॉलेज से डी-ऑर्थो है, जिनका 8 वर्षो का लंबा अनुभव हड्डी रोगों के उच्चस्तरीय इलाज में रहा हैं जहां इन्होंने गंभीर से गंभीर ट्रॉमा, ऑपरेशंस मैनेज किए है।
पूर्व अनुभव
आनंद हॉस्पिटल, बांसवाड़ा (3 वर्ष)
उज्जैन आर्थो हॉस्पिटल, उज्जैन (3 वर्ष)
सीनियर रेसिडेंट - जबलपुर मेडिकल कॉलेज