जिले के गांवों तक पहुँचा संक्रमण:जागरूकता की आवश्यकता :मास्क को बनाये आदत

 आगर मालवा-आगर जिले में भी अब कोरोना ने  रफ्तार पकड़ ली है।सोमवार को जिले में कोरोना विस्फोट हो गया।जिले में कुल 9 कोरोना संक्रमित मिले है।



 स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 19 वर्षीय युवती पाचोरा आगर, 23 वर्षीय युवती धान्याखेड़ी नलखेड़ा, 23 वर्षीय युवक सुसनेर, 20 वर्षीय युवती ग्राम बड़िया सुसनेर, 20 वर्षीय युवती ग्राम कुंडला, 30 वर्षीय पुरुष आगर, 20 वर्षीय युवती गुराड़िया बडौद, 25 वर्षीय युवती बडौद, 23 वर्षीय युवती कछालिया बडौद आज के बुलेटिन में पॉजिटिव है।  गौरतलब रहे कि जिले में जून 2021 के अंतिम सप्ताह के बाद से कोविड पॉजिटिव रिपार्ट जीरो थी। गत शुक्रवार को नोएडा से आगर अपने घर आई युवती पॉजिटिव निकली थी।उक्त युवती ने अन्यत्र जिले में कोविड टेस्ट करवाया था। आज का बुलेटिन कह रहा है कि तीसरी लहर का संक्रमण पूरे जिले में रफ्तार पकड़ चुका है।
लोग अभी लापरवाह है और भीड़ का हिस्सा बनकर कोरोना विस्तार में सहायक बन रहे।कल रविवार को भी हाट बाजार में भीड़ के दौरान सोशल डिस्टेंसीग की जमकर धज्जियां उड़ती रही वही लोग बिना मास्क के ही आवजाही करते रहे।
अब भी वक्त है समय रहते जागरूक होकर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुवे।बेहतर नागरिक का परिचय दे।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार