सपा में सेंध लगाने के बावजूद, सोशल मीडिया पर अपने ही नेताओं का शिकार हो रही भाजपा

 



उत्तर प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच सोशल मीडिया सबसे बड़ा अखाड़ा बना हुआ है। दावों और वादों के अलावा दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रचार-प्रसार से लेकर सच-झूठ के खेल तक, राजनेताओं और कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया पोस्ट भी खूब वायरल हो रही हैं। भाजपा का कैंपेन सांग “वचन दिया है, मां धरती को, वचन दिया है यूपी को…” भगवा ब्रिगेड में खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि, यूपी बीजेपी ने इसे अपने आधिकारिक Koo अकाउंट से शेयर किया है, जिसपर एक यूजर ने बीजेपी के क्रिएटिव पर अपर्णा यादव की तस्वीर के साथ, ‘सुरक्षा जहां-बेटियां वहां’ का तंज कसते हुए, सपा को घेरने की कोशिश भी की है।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा