संत रविदास जयंती पर राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर किया नमन

 


लखनऊ। माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर मंदिरों में राजनीतिक हस्तियों के जमावड़े की सुर्खियों ने विधानसभा चुनाव से इसके जुड़ाव पर काफी जोर दिया है। खासकर उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर संत रविदास जयंती पर सभी दलों ने अपनी भागीदारी दिखाई। संत रविदास जयंती पर सोशल मीडिया एप कू पर सुबह से ही #ravidasjayanti2022 ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं  राजनेताओं ने संत रविदास जयंती पर सोशल मीडिया पर क्या लिखा। 


चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एप  कू पर लिखा कि अपनी रचनाओं से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारा और ज्ञान का अखंड दीप प्रज्जवलित करने वाले संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन!


यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने रविदास जयंती पर सोशल मीडिया एप कू पर लिखा कि महान समाज सुधारक संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन।


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सोशल मीडिया एप कू पर लिखा कि आज गुरु रविदास जयंती है!

कर्म को जीवन का सिद्धांत मानने वाले महान संत रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर कोटि-कोटि नमन!

Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास