13 मार्च को उज्जैन में आयोजित होगा जज़्बा का नि:शुल्क ऑल इंडिया मुस्लिम परिचय सम्मेलन

आगर मालवा - अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए पूरे देश में अग्रणी प्रबुद्ध मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन का आयोजन 13 मार्च को उज्जैन में होगा । सभी मुस्लिम बिरादरियों के शादी लायक लडके लड़कियों के लिए ये सम्मेलन निशुल्क होगा है। जज़्बा का यह लगातार 9वां आयोजन है। 


संस्था के जुडे समाजसेवी जफर मुल्तानी बताया कि इस सम्मेलन में 10वी पास से कम और 50 वर्ष से अधिक आयु वाले और नाबालिग को अनुमति नहीं होगी । आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है। आवेदन jalsaujjain @ gmail. com पर ऑनलाइन कर सकते है। आवेदक को स्वयं का फोटो, आधार कार्ड की प्रति और वालदेन के आधार कार्ड की प्रति देना अनिवार्य है। इसमें सभी आगंतुकों के लिए चाय, नाश्ता, खाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी । इसमें ख़्वातीन के लिए अलग से इंतजाम किया जाएगा । 300 कि मी से अधिक दूरी से आने वाले मेहमानों को होटल रूम भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा । 
करोना बीमारी के शासकीय नियमो के अनुसार हालात सामान्य रहने पर सार्वजनिक कार्यक्रम 13 मार्च को होगा। अन्यथा सभी आवेदकों/ इच्छुक व्यक्तियों को बुकलेट डाक द्वारा भेजी जाएगी। जज्बा के संस्थापक सदस्य झाबुआ जिला आबकारी अधिकारी डॉ शादाब एहमद सिद्दीकी , इंजीनियर सरफराज कुरेशी , नईम खान , आदिल अहसन , ने अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम लोगो से इसमें हिस्सा लेने की अपील की है।

Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर