#शब्द_संचार_ब्रेकिंग_न्यूजआकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चो की मौत: चार- चार लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत





 आगर मालवा- आकाशीय बिजली गिरने से आगर जिले के सोयतखुर्द निवासी तीन बच्चो भोला पिता जगदीश, उम्र 16 वर्ष, कुंदन उर्फ़ अभिषेक पिता हरीशचंद्र उम्र 14 वर्ष, चंदन पिता हरीशचंद्र उम्र 11 वर्ष की आसामयिक मृत्यु हो गई।प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बच्चो के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 

कलेक्टर श्री शर्मा एवं एस पी श्री सगर ने बच्चों के परिवार जनों एवं ग्रामीण जनो को सांत्वना दी ।  राजस्थान राज्य के झालावाड़ में घायल बच्चों का अच्छा इलाज सोयत बी एम ओ के मार्गदर्शन में  चल रहा है इसकी जानकारी भी ग्रामीण जनो को पल-पल प्रदान की जा रही है।
    उक्त घटना कि  जानकारी प्राप्त होते ही मोके पर कलेक्टर  अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर पहुँचे।कलेक्टर श्री शर्मा ने झालावाड़ अस्पताल में चर्चा कर बच्चो के समुचित इलाज की व्यवस्था की। प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूल से घर जाते समय आकाशीय बिजली गिरने से 07 बच्चे गंभीर घायल हो गए थे। जिनमें से 3 बच्चो की मृत्यु हो गई है। शेष बच्चो का इलाज झालावाड़ अस्पताल में किया जा रहा है। झालावाड़ अस्पताल में सोयत बीएम्ओ द्वारा बच्चो के इलाज की व्यवस्था देखी जा रही है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास