स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, स्पाइस मनी अपने 10,00,000 ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के जरिये 'हर दुकान तिरंगा' का जश्न मनाएगा

 

मुम्बई, : आजादी के 75 साल पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर, जब पूरा देश सरकार के नेतृत्व वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ जश्न मना रहा है, स्पाइस मनी ने इस आंदोलन से जुड़ने के लिए अपने एक मिलियन बैंकिंग आउटलेट्स के नेटवर्क का आह्वान किया है। 'हर दुकान तिरंगा' अभियान के जरिये स्पाइस मनी अपने 10,00,000 बैंकिंग आउटलेट्स पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को तिरंगे में रंग देगा।



इस महीने की शुरुआत में, स्पाइस मनी ने भारत के सभी बैंकिंग आउटलेट्स से पहली बार ब्रांड एग्नॉस्टिक पहल 'रेडब्लू रेवोल्यूशन' शुरू करने का आह्वान किया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के लिए एक अलग पहचान बनाना है। इसमें आउटलेट्स लाल और नीले रंग में रंगे जा रहे हैं जो परंपरागत रूप से बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग की पसंद रहे हैं क्योंकि लाल रंग विकास एवं ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है जबकि नीला विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। इसने हर टच पॉइंट के माध्यम से इन महत्वपूर्ण भावनाओं के साथ सामंजस्य बनाकर मजबूत ग्राहक संबंधों को बढ़ावा देने में बैंकिंग और वित्तीय सेवा बिरादरी की मदद की है। इसके अलावा, इन आउटलेट्स को 'स्मार्ट बैंकिंग पॉइंट्स' के रूप में भी दर्शाया जा रहा है जो एक सरल जमीनी पहचान बनाने में मदद करेगा।


अपनी व्यापक ऑन ग्राउंड उपस्थिति के जरिये, भारत की अग्रणी ग्रामीण फिनटेक, स्पाइस मनी, आवश्यक वित्तीय सेवाओं को भारतीय घरों तक पहुंचाते हुए ग्रामीण नागरिकों के लिए पहुंच संबंधी समस्या का समाधान कर रही है। 95% ग्रामीण पिन कोड क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी के साथ, 700 जिलों, 2,50,000 गांवों और 5,000 ब्लॉकों को कवर करते हुए और 10 करोड़ से अधिक परिवारों को सेवा प्रदान करते हुए, और आय के वैकल्पिक तरीके प्रदान करना सुनिश्चित करते हुए, स्पाइस मनी पारंपरिक बैंकिंग प्रणाली और सरकारी पहलों के लिए पूरक का काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण नागरिकों की एक बड़ी संख्या को वित्तीय स्वतंत्रता मिली है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, यह सुनिश्चित करते हुए कि राष्ट्रीय ध्वज के रंग केवल घरों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि यह ‘हर दुकान तिरंगा' पहल के जरिये दुकानों और बाजार क्षेत्रों को भी रोशन करते हैं, ब्रांड सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान को पूरा करने के लिए तैयार है।


स्पाइस मनी के सह-संस्थापक एवं सीईओ संजीव कुमार ने बताया कि "भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भारत के नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है ताकि एकता और देशभक्ति की भावना को आपस में साझा किया जा सके। हम इस आंदोलन की सराहना करते हैं और एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे घरों तथा मकानों के दायरे से बाहर निकाल कर, दुकानों तक ले जाना चाहते हैं। इसके लिए, हमने अपनी दुकानों से काम करने वाले एक लाख स्पाइस मनी अधिकारियों के अपने नेटवर्क का आह्वान किया है जो बैंकिंग आउटलेट के रूप में भी काम करते हैं। वे स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर अपनी दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, और देश में स्वतंत्रता एवं एकता की भावना का संचार करेंगे।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम