आगर मालवा 22 अगस्त 2022। जिले में लगातार हो रही बारिश को लेकर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जिला सेनानी होमगार्ड, एसडीएम, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं अन्य संबंधित जिला अधिकारियों को वर्चुअल मीटिंग लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव की संभावना को देखते हुए वहां के रहवासियों एवं पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए, अधिकारी तत्काल ऐसे क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के नागरिकों को सूचित करते हुए उन्हें अन्य स्थानों पर शिफ्ट करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिले के सभी बांध, तालाब पर सतत निगरानी बनाए रखें, इसके लिए मैदानी अमले को जिम्मेदारी दी जाकर, उन्हें बांध, डेम, तालाब में जलभराव की स्थिति की पल-पल की सूचना देने हेतु पाबंद करें। नदी- नालों के पुल- पुलिया एवं रपटो पर बारिश का पानी होने पर कोई भी व्यक्ति उन्हें पार न करें, ऐसी जगह पर कोटवार एवं अन्य ग्रामीण स्तर के अमले की ड्यूटी लगाई जाए। किसी भी स्थिति में कोई जनहानि एवं पशुहानि नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाए।
कलेक्टर ने होमगार्ड विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए टॉर्च,रस्सी, जनरेटर, बोट, गोताखोर सहित अन्य सभी संसाधनों की व्यवस्था रखते हुए, जहां कहीं भी आवश्यकता पड़े सभी आवश्यक संसाधनों के साथ टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं फूड विभाग के अधिकारी को राहत शिविरों के लिए भोजन पानी तथा आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधीश की अपील
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के नदी नालों की पुल- पुलिया एवं रपटों पर बारिश का पानी होने के दौरान किसी भी स्थिति में पुल पुलियाओ को पार न करें तथा नदी, नाले, डेम, तालाब आदि से दूरी बनाए रखे।