राठौर समाज ने मनाई वीर दुर्गादास जी महाराज की जयंती

 आगर मालवा-क्षत्रिय राठौर समाज  द्वारा आज  समाज रत्न वीर दुर्गादास जी महाराज की 384 वीं जयंति उत्साह पुर्वक मनाई गई।


सर्वप्रथम समाज अध्यक्ष गुलाब चन्द्र सोलंकी एवं नव निर्वाचित पार्षद श्रीमति गौरी बसंत भाटिया द्वारा वीर दुर्गादास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया। प्रदेश स्तर पर 12 वीं बोर्ड में राठौर समाज के बच्चों में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्र  करने वाले हरिओम राठौर एवं होनहार प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिता का सम्मान किया गया।


देश की सीमा पर सेवा करने वाले समाज बन्धु  मदनलाल सोलंकी फौजी  का सम्मान  दिनेशसोलंकी टेक्सी वाले द्वारा किया गया।नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत समाज की मातृशक्ति द्वारा एवं  बसंत भाटिया का सम्मान  समाज अध्यक्ष श्री  सोलंकी,  घनश्याम सोलंकी, कैलाश सोलंकी अध्यापक, रमेश खमोरा, पिंकेश बोडाना, शंकर लाल देवडा, कन्हैयालाल सोलंकी , हरीश राठौर, मांगी लाल सोलंकी,  बद्रीलाल भाटी, त्रिलोकचंद  सोलंकी, मनीष सोलंकी एवं अन्य समाज जन द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन नन्द किशोर सोलंकी ने किया।

Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा