कानपुर में इंडियन लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीज़न 2 की शुरुआत



आईपीएल के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ एडिशन 2 आज कानपुर में होगा, जो कि इंडियन लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच होना है। टूर्नामेंट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इंडियन लीजेंड्स के लिए मैदान में उतरेंगे।
सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह के साथ भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स टीम जोंटी रोड्स को एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली और गार्नेट क्रूगर जैसे लीजेंड्स के साथ कैप्शन के रूप में देखेगी।
कानपुर में ब्रायंड लारा, इयान बेल, अब्दुर रज्जाक, तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, डेरेन पॉवेल, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, रॉस टेलर और कई अन्य लीजेंड्स भी शामिल होंगे।
आरएसडब्ल्यूएस का समर्थन भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार