कंपटीशन ऑन एंटरप्रेन्योरशिप:हाथ से निर्मित सामग्री को निहारने बड़ी संख्या में पहुँचे लोग

 


आगर मालवा-कंपटीशन ऑन एंटरप्रेन्योरशिप नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप डे एवं वुमंस एंटरप्रेन्योरशिप डे के अवसर पर महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के द्वारा महात्मा गांधी नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप मंथ मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आगर युवाम शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था के संस्थान तोमर कंप्यूटर्स पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे हैंड पेपर क्राफ्ट/ काऊ डंग/ बेंगल/ मड दिए/ कैंडल मेकिंग/ स्वीट रेसिपी /होम क्लीनिंग एंड दिवाली डेकोर सर्विस आदि आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार 19 अक्टूबर 2022 को निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के प्रत्येक सामग्री के लिए प्रदर्शकों ने अंक दिये। इन अंको की गणना के बाद सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले को प्रथम, व अन्य केटेगिरी के उपहार दिए जाएंगे।यह जानकारी संस्थान डायरेक्टर  महेंद्र सिंह तोमर ने बताया गया कि विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर विभिन्न प्रकार की उपयोगी सामान बनाया गया है। स्टॉल लगाकर उनका विक्रय किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा सके। संस्था के  शंभू सिंह राजपूत एवं  श्वेता सक्सेना उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास