मेड-इन-इंडिया ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने बिहार की सभी महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान हाइजीन को सुनिश्चित करने की शपथ ली
बिहार के 100 स्कूलों को अडॉप्ट किया, अगले 6 महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं को बांटे जाएंगे सैनिटरी पैड्स, उन्हें माहवारी के दौरान हाइजीन के बारे में बनाया जाएगा जागरुक
बिहार, अक्टूबर, 2022: भारतीय महिलाओं के लिए माहवारी के दौरान अच्छे स्वास्थ्य के वादे को जारी रखते हुए सूद हेल्थकेयर के स्वदेशी ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स ने राज्य के 100 स्कूलों को अडॉप्ट करने की घोषणा की है, कंपनी अगले छह महीनों में इन स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराएगी। छात्राओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराने के अलावा ब्राण्ड स्कूलों में मैंस्ट्रुअल हाइजीन पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा, इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को माहवारी के दौरान हाइजीन एवं स्वच्छता की अच्छी आदतों को अपनाने के लिए जागरुक बनाया जाएगा।
ब्राण्ड परी पिछले 3 सालों से बिहार के विभिन्न शहरों जैसे पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, आरा एवं दूर-दराज के अन्य इलाकों में सैनिटरी पैड्स के वितरण में सक्रिय रहा है और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरुक बनाता रहा है।
इस मौके पर श्रुति कपूर, सीनियर ब्राण्ड मैनेजर, सूद हेल्थकेयर ने कहा, ‘‘भारत में 20 फीसदी से भी कम महिलाएं हैं जिन्हें माहवारी के प्रबन्धन के लिए हाइजीन प्रोडक्ट्स सुलभ हो पाते हैं। माहवारी के बारे मे जागरुकता की कमी के चलते बड़ी संख्या में लड़कियां पीरियड्स शुरू होने के बाद स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ देती हैं। ऐसे में पीरियड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाना देश में एक बड़ा मुद्दा है। एक स्वदेशी ब्राण्ड होने के नाते हम इस विषय के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं और शपथ लेते हैं कि अपने प्रयासों से हम न सिर्फ स्कूली छात्राओं की मदद करेंगे बल्कि बिहार की महिलाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’’
ब्राण्ड ने अपने मौजूदा अभियान #SheFirstके तहत इस स्कूली प्रोग्राम की शुरूआत की है। ज़रूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित करने के लिए महामारी के दौरान इस अभियान की शुरूआत की गई थी। ब्राण्ड ने अपने एक और अभियान #ChampionForChampionsके तहत 50 भारतीय शहरों की महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथ मिलाया है, यह अभियान समाज के प्रति इन हैवी-ड्यूटी चैम्पियनों के योगदान का जश्न मनाता है और माहवारी के दौरान उन्हें हाइजीन एवं स्वास्थ्य का संदेश देता है। डॉ किरण बेदी और इंडिया विज़न फाउन्डेशन ने इस महत्वपूर्ण संदेश का प्रसार करने के लिए परी के #ChampionForChampionsप्रोग्राम के साथ एसोसिएशन किया है।